आज जनता के हवाले साधु पुल वाटर पार्क

By: Jun 30th, 2017 12:02 am

सोमभद्र कैफेटेरिया-भराड़ीघाट में वे-साइड कैफे का भी सीएम ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन

शिमला— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शुक्रवार को तीन बड़ी योजनाओं का ऑनलाइन लोकार्पण करने जा रहे हैं। हिमाचल में अपनी तरह का पहला वाटर पार्क सोलन के साधु पुल में बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने यह पार्क एक करोड़ से स्थापित किया है, जिसमें वाटर स्पोर्ट्स पर आधारित गतिविधियां शुरू होंगी। नौकायन का भी इसमें लुत्फ उठाया जा सकेगा। ऊना के सोमभद्र कैफेटेरिया को फिर से खोला जा रहा है। इसका भी लोकार्पण ऑनलाइन होगा। एचपीटीडीसी द्वारा लगातार घाटे में रहने के कारण इसे काफी पहले बंद कर दिया गया था। शिमला-बिलासपुर के बीच महत्त्वपूर्ण ठहराव भराड़ीघाट में वे-साइड कैफे का भी मुख्यमंत्री ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। यही नहीं, उन्होंने एचपीटीडीसी को निर्देश दिए हैं कि मणिकर्ण को हॉट बाथ स्थापित किए जाए, ताकि निगम की आय में और बढ़ोतरी हो सके। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश भी दिए हैं कि वहां विभाग व निगम की संपत्ति पर जो भी अतिक्रमण हुआ है, उसे पुलिस की मदद से हटाया जाए। गुरुवार को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की बीओडी बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने निगम को और सक्रिय बनाने पर बल दिया। बैठक में उपाध्यक्ष हरीश जनार्था, निगम के एमडी दिनेश मल्होत्रा, महाप्रबंधक विजय शर्मा व अन्य अधिकारियों सहित निदेशक मंडल के सदस्य मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में निगम कर्मियों का सीपीएफ 12 फीसदी करने को भी मंजूरी दी गई। निगम में विभिन्न वर्गों के करीबन 50 पद भरने को अनुमति प्रदान की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि हिमाचल में इस बार अच्छा पर्यटन सीजन लगने की वजह से एचपीटीडीसी का लाभांश बढ़ा है। निगम ने अप्रैल से जून तक इसी वर्ष तीन करोड़ 69 लाख का मुनाफा अर्जित किया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App