आज बढ़त का इरादा

By: Jun 30th, 2017 12:08 am

भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच शाम साढ़े छह बजे से

NEWSएंटीगा— पिछले मैच में आसान जीत और अपनी पूरी मजबूत टीम के साथ खेल रही विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम वनडे प्रारूप में काफी नीचे खिसक चुकी मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां शुक्रवार को सीरीज के तीसरे मैच में भी इसी लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी। भारत ने पहला मैच रद्द होने के बाद दूसरे मैच में 105 रन से आसान जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में बढ़त कायम कर ली है और कोच और कप्तान के घमासान या बीसीसीआई में चल रही उठापटक से इतर उसके खिलाड़ी पूरी तरह अपने खेल और कैरेबियाई जमीन पर मौज मस्ती में लगे हुए हैं और उम्मीद है कि तीसरे मैच में भी परिणाम कोई अपवाद साबित नहीं होगा। मैच से पूर्व टीम इंडिया के खिलाडि़यों ने बुधवार को जिम में काफी पसीना भी बहाया और वे एंटीगा में मैच के लिए तैयार दिख रहे हैं। आईपीएल से सीधे चैंपियंस ट्रॉफी और फिर ठीक बाद वेस्टइंडीज में खेलने पहुंची भारतीय टीम के खिलाडि़यों की सोशल साइटों पर तस्वीरों से यह भी साफ है कि लगातार क्रिकेट का बहुत दबाव टीम पर नहीं है और वह तरोताज़ा है। हालांकि टीम के खिलाडि़यों का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए अहम है, इसलिए लापरवाही की फिलहाल कोई जगह नहीं है। वैसे सीरीज में 1-0 से आगे हो चुकी विराट की टीम ने दूसरे मैच में एकतरफा खेल दिखाया था, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा था।

पंत को मौके की उम्मीद

दूसरे वनडे के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए थे कि तीसरे वनडे के लिए टीम में बदलाव किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इस बात की संभावना है कि शुक्रवार को होने वाले तीसरे वनडे में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। कोहली ने कहा था कि हम इस बात पर विचार करेंगे कि तीसरे वनडे में क्या बदलाव कर सकते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App