आरोपी उद्यमी-अधिकारी से पूछताछ

By: Jun 1st, 2017 12:01 am

रिश्वतकांड में  उद्योग विभाग के सीनियर असिस्टेंट भी चंडीगढ़ तलब

चंड़ीगढ़  – सीबीआई ने घूसखोरी के मामले की जांच तेज कर दी है। जांच एजेंसी ने आरोपी अधिकारी व उद्योगपति से लाखों के लेन-देन के इस प्रकरण को लेकर अलग-अलग पूछताछ की है। इस मामले में सीबीआई ने बुधवार को बद्दी के एक उद्योगपति और उद्योग विभाग के सीनियर असिस्टेंट को भी चंडीगढ़ के सेक्टर 30 स्थित कार्यालय में तलब किया और  पूछताछ की गई। सीबीआई से जुड़े सूत्रों के अनुसार उक्त उद्योगपति व सीनियर असिस्टेंट से बुधवार देर रात तक पूछताछ का दौर चलता रहा। यहां उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार  रात को उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक तिलक राज शर्मा को बद्दी के उद्यमी अशोक राणा सहित चंडीगढ़ में पांच लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी फिलवक्त दो दिन के रिमांड पर हैं, इन्हें गुरुवार  शाम सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताते चलें कि सीबीआई ने फार्मा उद्योग के कंसल्टेंट से कथित पांच लाख रुपए (लगाग)की घूस की मांग व स्वीकार करने के दौरान उद्योग विभाग के बद्दी (हिप्र) के संयुक्त निदेशक तिलक राज शर्मा व पैकेजिंग उद्योग के मालिक अशोक राणा को गिरफ्तार किया था। सीबीआई को मेडिसेफ फार्मा के कंसल्टेंट चंद्रशेखर ने 27 मई को सीबीआई के सेक्टर-30 स्थित कार्यालय में एसपी रामगोपाल को शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि कैपिटल इन्वेस्टमेंट सबसिडी की एवज में आरोपी अधिकारी ने अशोक राणा के जरिए 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद सीबीआई ने मौका तलाश कर एक रणनीतिक चक्रव्यूह के तहत आरोपी अधिकारी व बद्दी के उद्यमी को सेक्टर-8 से पांच लाख रुपए सहित दबोच लिया। सीबीआई इस मामले में सीबीआई हिमाचल के राजनेता के एक पीएस के कनेक्शन को भी खंगाल रही है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में दिल्ली से भी पूछताछ के लिए लोगों को तलब किया गया है। जांच में कुछ और खुलासे हो सकते हैं।

विभाग में हड़कंप

तिलकराज मामले को लेकर बुधवार को राज्य सचिवालय और उद्योग विभाग में हड़कंप रहा। हर कोई अधिकारी व कर्मचारी केवल तिलक राज मामले की ही चर्चा करता सुना गया। वह कई साल से बद्दी-बरोटीवाला में तैनात थे और वर्तमान में विभाग के इंडस्टि यल इन्वेस्टमेंट सैल में तैनात थे। बता दें कि प्रदेश सरकार जिन राज्यों में पहले इन्वेस्टर मीट का आयोजन करती रही है उनके आयोजन में तिलकराज का अहम रोल रहता था। यहां तक कि प्रदेश में इंडस्ट्रियल मीट के आयोजन के लिए भी वह पिछले एक साल से प्रयासरत थे, लेकिन यह मामला सिरे नहीं चढ़ पाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App