…इस राह में धोखे ही धोखे

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

गरली —  जिला कांगड़ा के अंतर्गत गांव थाना बड़ग्रां टीका हार थैडू व  निचला नाग सहित साथ लगते अन्य क्षेत्रों मे जिंदगी बसर कर रहे 140 परिवारों के करीब 1500 से ज्यादा ग्रामीण आज भी काला पानी जैसी जिंदगी जी रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इतने बडे़ क्षेत्र में आज तक सड़क सुविधा तो दूर पैदल चलने योग्य भी उचित रास्ता नहीं है। यह समूचा क्षेत्र इतना पिछड़ा हुआ है कि यहां गांवों में बुजुर्ग या कोई महिला अचानक बीमार हो जाए, तो स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उसे चारपाई पर लेटाकर करीब ड़ेढ किलोमीटर दूर बड़ी मशक्कत के बाद पक्की सड़क तक पहुंचाना पड़ता है । सड़क समस्या से बेहद परेशान स्थानीय लोगों ने अब एकजुट खडे़ होकर अहम फैसला लेते हुए ऐलान कर दिया है कि अभी इस वर्ष हो रहे विधानसभा चुनावों में किसी भी उम्मीदवार को मतदान नहीं करेंगे। स्थानीय लोगों एवं वरिष्ठ नागरिक भगवान दास, रामपाल शर्मा, अमरनाथ शर्मा, प्रकाश चंद शर्मा, काका, नरेश कुमार आदि लोगों का आरोप है कि आज तक चुनावों के दौरान प्रत्येक  नेता सड़क वोट राजनीति के नाम पर लोगों को झूठे आश्वासन देकर लूटते आ रहे हैं, लेकिन अब वे विधानसभा चुनावों में कोई भी धोखा नहीं खाएंगे। लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल किया जाए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App