एमबीबीएस को पीजी करवाएंगे दो अस्पताल

By: Jun 25th, 2017 12:20 am

जोनल हास्पिटल मंडी में डीएनबी के लिए तीन, सोलन के लिए एक सीट अलॉट

newsमंडी— हिमाचल में पहली बार दो अस्पताल भी एबीबीएस को पीजी (एमडी) करवाएंगे। केंद्र से दो जिला स्तरीय बड़े अस्पतालों को डीएनबी सीट्स अलॉट हो चुकी हैं। ऐसे में अब हिमाचल के अस्पतालों में भी गायनी और जनरल मेडिसिन में डीएनबी (डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड) शुरू हो गई है। केंद्र से हिमाचल के दो अस्पतालों के लिए चार सीटें दी गई हैं। इसमें से नेरचौक मेडिकल कालेज से अटैच हो चुके जोनल अस्पताल मंडी में तीन सीटें मिली हैं, जबकि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एक सीट अलॉट की गई है। ऐसे में अब एबीबीएस के बाद हिमाचल के दो अस्पताल से भी पीजी हो सकेगी। जोनल अस्पताल मंडी में गायनी के लिए तीन सीटें अलॉट की गई हैं। इनमें तीन सीटों में अभ्यर्थी डीएनबी के लिए ज्वाइन कर चुके हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एक सीट जनरल मेडिसिन के लिए अलॉट हुई है। केंद्र की यह सुविधा सरकारी अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण के लिए है, ताकि मेडिकल कालेज के इन जिला स्तरीय अस्पतालों में भी पीजी करवाई जा सके। इससे मरीजों को सुविधा मिलने के साथ ही पढ़ाई भी हो सकेगी। यहा बता दें कि डीएनबी गायनी में पीजी एमडी के ही बराबर होती है, जबकि कुछ देशों में तो डीएनबी किए डाक्टर को एमडी से ऊपर का दर्जा प्राप्त होता है। डीएनबी के लिए अस्पताल किसी एसोसिएट प्रोफेसर या प्रोफेसर का होना जरूरी होता है, क्योंकि  डीएनबी अभ्यर्थी को उन्हें गाइड बनाना होता है। ऐसे में उक्त दोनों अस्पतालों में एसोसिएट प्रोफेसर होने के बाद ही सेंटर से इसके लिए मंजूरी मिली है। उधर, जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डा. टीसी महंत ने बताया कि जोनल अस्पताल के लिए डीएनबी की तीन सीट्स अलॉट हुई हैं। मंडी गायनी के लिए तीनों सीटें अलॉट हुई हैं।

तीन मेडिकल कालेजों के लिए फीस तय

शिमला — राज्य सरकार ने प्रदेश में तीन नए मेडिकल कालेजों में फीस तय कर दी है। इन कालेजों में एमबीबीएस की फ ीस दो लाख 60 हजार रुपए तय की गई है। इनमें हमीरपुर, चंबा और ईएसआई मेडिकल कालेज नेरचौक शामिल हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में तीनों मेडिकल कालेजों के फीस स्ट्रक्चर पर मुहर लगा दी गई। वहीं अगर मेडिकल कालेजों में एनआरआई कोटे की सीटें खाली रह जाती हैं, तो  उसे पेड सीट के तौर पर भरा जाएगा। इस सीट के लिए यदि राज्य का कोई स्टूडेंट आवेदन करता है, तो उसके लिए फीस पांच लाख और बाहरी राज्य के स्टूडेंट के लिए नौ लाख रुपए होगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App