एमसी में दूसरे दिन 28 उतरे मैदान में

By: Jun 4th, 2017 12:05 am

शिमला — नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न दलों के 28 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। इन नामांकन के साथ ही अभी तक नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों का आंकड़ा 38 पहुंच गया है। अब सोमवार को नामांकन का आखरी दिन है। जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला रोहन चंद ठाकुर ने  बताया कि शिमला नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को 19 वार्डों से 28 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नगर निगम चुनाव के लिए अब तक कुल 38 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। वार्ड -दो रुल्दूभट्टा से दो नामांकन पत्र भरे गए।  कांति कुमार हिमालयन, प्रकाश सिंह रावत ने नामांकन भरा। वार्ड नंबर-तीन कैथू से भी दो नामांकन पत्र भरे गए।  देवेंद्र चैहान और सुनील धर ने नामांकन पत्र भरा। वार्ड -पांच समरहिल से  शैली शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड -नौ कच्ची घाटी से दो नामांकन पत्र सावित्री देवी  तथा संजय परमार सपुत्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड -11 से ज्योति नाहर तथा सिम्मी नंदा  ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड-12 से रूप चंद , तथा वार्ड -13 से विनोद कुमार  तथा सोनिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड -15 से उत्तम सिंह वार्ड -18 से  आरती चैहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वार्ड -19 से बलजीत , वार्ड -21 शैलेंद्र तथा वार्ड -22 से  शशि बहल, गीता शर्मा , वार्ड -23 रीता ठाकुर , वार्ड -24 मीरा शर्मा , वार्ड -26 राजन ठाकुर, वार्ड -25 से तीन नामांकन पत्र ईश्वर शर्मा , यशपाल चैहान , दिलीप सिंह सिंगटा , वार्ड -27 से दो नामांकन पत्र अक्षय दिलैक, तथा वीरेंद्र कुमार ने नामांकन पत्र भरे। वार्ड नंबर-31 पटियोग से महिमा ठाकुर ने नामांकन पत्र भरा। वार्ड -33 से जीत राम पंवर ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

शराब बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध

जिला दंडाधिकारी शिमला रोहन चंद ठाकुर ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम शिमला में 16 जून को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है तथा 17 जून को वोट की गिनती की जाएगी। इस अवधि में नगर निगम शिमला की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के सभी शराब की दुकानों, होटलों, ढाबों, जलपान गृहों व अन्य सार्वजनिक और निजी क्षेत्रो में शराब की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है।

कल समाप्त हो जाएगा कार्यकाल

नगर निगम हाउस का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद अगले दस दिन तक नगर निगम आयुक्त ही नगर निगम को संभालेंगे। सोमवार को हाउस के पांच साल पूरे हो जाएंगे और और आगामी 16 जून को नगर निगम के लिए मतदान होगा। मतदान के बाद 17 को गिनती होगी। तब तक नगर निगम आयुक्त के हवाले ही रहेगा।

इस बार 91 हजार करेंगे वोट

नगर निगम चुनाव में इस बार 91000 मतदाता प्रत्याशियों की तकदीर लिखेंगे। जिला प्रशासन ने नई मतदाता सूचियां तैयार कर ली है।  पांच मई तक प्रशासन ने करीब 88000 वोटर बना लिए थे। उसके बाद नौ मई तक जिन लोगों ने 50 रुपए देकर वोट बनाने के लिए फार्म भरे हैं, इसमें जिन वोटरों ने फार्म चार सही तरीके के साथ भरे थे और पूरे दस्तावेज साथ लगाए थे उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिए गए हैं। जिन मतदाताओं ने अपने फार्म सहीं नहीं भरे थे या फिर उन्हें बीएलओ ने किसी कारण से रिजेक्ट किया गया, उनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किए गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App