करमाली के बाशिंदे प्यासे

By: Jun 22nd, 2017 12:05 am

बंगाणा —  कुटलैहड़ विस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करमाली के बाशिंदों ने स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से आईपीएच विभाग के अधिकारियों से पेयजल समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है। स्थानीय ग्राम पंचायत के बाशिंदों ने बंगाणा-तूतडू सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार पर पेजयल मेन सप्लाई लाइन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके लिए चलते ग्राम पंचायत करमाली के आधा दर्जन गांवों में पेयजल सकंट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि नाहरी देवी, नाहरी ध्यान, साई, तरोई, करमाली, खड़ोल, पपडोली आदि गावों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। लोगों को पीने के पानी की किल्लत हो गई है। मजबूरी में लोग प्राकृति जल स्रोतों से दूषित जल पीने को मजबूर हैं। गांववासियों ने आईपीएच विभाग से मांग की है कि क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दो दिन के भीतर ठीक किया जाए तथा पेयजल आपूर्ति को सुचारू किया जाए अन्यथा गांववासी प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। एसडीओ एनके शर्मा ने कहा कि शिकायत उनके पास आई है, जिसका शीघ्र ही समाधान किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App