कल्हेल-चोली में बादल फटा

By: Jun 8th, 2017 12:10 am

newsचुराह —  उपमंडल की कल्हेल व चोली पंचायत में बादल फटने से बडोह नाला के उफान में आने से मची तबाही ने किसानों व बागबानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। नाले के उफान पर होने से पानी के रिहायशी क्षेत्र की ओर रुख करने से ग्रामीणों के घरों को भी काफी नुकसान हुआ है। बादल फटने से नाले में पानी के साथ बहकर आए मलबे के तीसा मुख्य मार्ग पर जमा होने से बुधवार को वाहनों की आवाजाही दोपहर बाद तक ठप रही। लोक निर्माण विभाग ने दोपहर तीन बजे बाद मार्ग पर यातायात बहाल करने में सफलता हासिल की। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से एसडीएम हितेश आजाद ने बुधवार को कल्हेल पंचायत के कुमोथा गांव का दौरा कर बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कुमोथा गांव के तीन परिवारों को फौरी राहत के तौर पर पांच- पांच हजार रुपए की राशि भी प्रदान की। उन्होंने राजस्व विभाग को बारिश से हुए नुकसान की आकलन रिपोर्ट तैयार करने सौंपने को कहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि चोली पंचायत के सुनेरा गांव के ऊपरी हिस्से में बादल फटने से बडोह नाला उफान पर आ गया। बारिश के बीच नाले के उफान पर आने से लोगों के खेत दलदल में तब्दील हो गए, जबकि टनों के हिसाब से मलबा लोगों के घरों में आ घुसा। नाले के रिहायशी क्षेत्र की ओर रुख करने से ग्रामीणों ने घरों से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हालात ये रहे कि डुगली मार्ग पर सड़क किनारे खड़े वाहन भी मलबे में दब गए। बादल फटने से नाले के उफान पर आने से सर्वाधिक नुकसान कुमोथा गांव में हुआ है। कुमोथा में ग्रामीणों द्वारा बीजी गई मक्की की फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई है। बारिश से सेब की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की मानें, तो बारिश के बीच बादल फटने से कल्हेल पंचायत के शिंड, कुठाड़, कल्हेल, कैला, सोंठी वार्डो में सेब व मक्की की फसल तबाह हो गई है। चोली व कोहाल पंचायत के गढ़ और लढ़ान में भी बारिश का खूब कहर बरपा है। उन्होंने उपमंडलीय प्रशासन से बारिश व बादल फटने से हुए नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजे की मांग उठाई है। उधर, एसडीएम चुराह हितेश आजाद ने बताया कि कल्हेल व चोली पंचायत में बादल फटने से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश राजस्व विभाग को दे दिए गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App