कल से मतदाता सूचियों पर करवाएं अपडेट

By: Jun 30th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ  — रिकांगपिओ में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) कल्पा डा. मेजर अवनिंद्र कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दिनांक 01-01-2017 को अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बारे में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि विधान सभा निर्वाचन-2017 के मद्देनजर मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु मतदाता सूचियों को दिनांक पहली से 28 जुलाई तक नाम दर्ज करने तथा शुद्धि एवं अयोग्य नामों को हटाने हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र पर आवेदन प्राप्त किए जाएगे। उन्होंने बताया कि आठ व 16 जुलाई को राजनीतिक दलों के वीएलए के साथ भी प्रत्येक मतदान केंद्र पर दावे व आक्षेप प्राप्त किए जाएगे तथा  नौ व 23 जुलाई को ग्राम सभा की बैठकों में मतदाता सूचियों का सत्यापन किया जाएगा। 15 सितंबर 2017 तक मतदाता सूचियों को अंतिम रूप से प्रकाशित किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष महोदय ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने व एक जुलाई 2017 से आरंभ किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में भरपूर सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। बैठक में सूर्य कांत नेगी इंडियन नेशनल कांग्रेस, नागेश कुमार भारतीय जनता पार्टी, केलाश चंद व अनिल कपूर बहुजन समाज पार्टी प्रतिनिधि किन्नौर के रूप में शामिल हुए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App