कश्मीरी गेट तक ही जाएगी वोल्वो

By: Jun 1st, 2017 12:01 am

पुलिस ने दिल्ली हिमाचल भवन के लिए बंद करवाई चार बसें

हमीरपुर – हिमाचल सरकार की वोल्वो बस सेवा को देश की राजधानी दिल्ली में तगड़ा झटका मिला है। कनॉट पैलेस के समीप मंडी हाउस स्थित हिमाचल भवन से शुरू होने वाली वोल्वो बस सेवा को दिल्ली पुलिस ने बंद करवा दिया है। बुधवार को पुलिस ने प्रदेश की सभी वोल्वो को मंडी हाउस से खदेड़ दिया। अब हिमाचल की वोल्वो आईएसबीटी से चलेगी। इस कारण प्रदेश की वीवीआईपी के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। दिल्ली पुलिस ने शिमला रूट की चार वोल्वो बसों को हिमाचल भवन से खदेड़ा है। इसके अलावा मनाली रूट पर चलने वाली दो वोल्वो को कश्मीरी गेट भेजा गया है। इसी तरह धर्मशाला तथा हमीरपुर के लिए रवाना होने वाली वोल्वो हिमाचल भवन से बाहर निकाल दी गई हैं। बताते चलें कि प्रदेश के चार प्रमुख शहरों शिमला, मनाली, धर्मशाला तथा हमीरपुर से दिल्ली के लिए 40 के करीब निजी तथा एचआरटीसी की वोल्वो सेवा है। इनमें एचआरटीसी तथा प्राइवेट वोल्वो मंडी हाउस स्थित हिमाचल भवन से चलती हैं। इस बस सेवा का सबसे बड़ा लाभ प्रदेश के नागरिकों को था। दिल्ली पुलिस को शिकायत है कि प्रदेश की वोल्वो हिमाचल भवन के बाहर सड़क मार्ग पर खड़ी रहती हैं। इस कारण मंडी हाउस से लेकर बंगाली मार्केट तक का रिहायशी इलाका प्रदेश की वोल्वो से घिरा रहता है। इससे लॉ एंड आर्डर में दिक्कत खड़ी हो रही थी। स्थानीय लोगों ने भी इसकी लिखित रूप से पुलिस से शिकायत की थी।

छह किलोमीटर के लिए टैक्सी

शुक्रवार को शिमला, मनाली, धर्मशाला तथा हमीरपुर सभी रूट पर चलने वाली एचआरटीसी की वोल्वो के भी हिमाचल भवन से चलने पर रोक लगा दी है। इन रूट की वोल्वो का ठहराव भी बस अड्डा में होगा और अगले दिन निर्धारित समय पर कश्मीरी गेट से ही अपने रूट पर रवाना होंगी। इस नई समस्या से अब हिमाचल भवन में ठहरने वाले नागरिकों को छह किलोमीटर टैक्सी सेवा से कश्मीरी गेट जाना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App