कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ाने को जुट जाएं

By: Jun 6th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिमला ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रितेश कपरेट विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में सीपीएस नंदलाल भी मौजूद रहे। बैठक में ये तय किया गया कि जल्द ही बूथ कमेटियों के सभी सदस्यों का सम्मेलन बुलाया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा, ताकि पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन हो सके। कपरेट ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार की नीतियों और विकासात्मक कार्यों को लेकर आम जनता के बीच जाना होगा।  सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ाने में जुटें। सभी बूथ कमेटियों का गठन शीघ्र करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सीपीएस नंद लाल ने कहा कि सरकार ने रामपुर क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य करवाए हैं। इन कामों को लेकर क्षेत्र की जनता के बीच कार्यकर्ताओं को जाना है, ताकि पता चल सके कि कांग्रेस सरकार  विकास पर विश्वास करती है। कांग्रेस जातिवाद और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर विकास पर विश्वास करती है। बीसीसी अध्यक्ष सतीश वर्मा ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि ही कांग्रेस के मजबूत सिपाही हैं। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष मीना कुमारी, बहादुर सिंह भलूनी, जसवीर ठाकुर, अनिरुद्ध बिष्ट, धु्रव शर्मा, राहुल सोनी, विकेश चौहान, अंकुर शर्मा, प्रिंस शर्मा सहित संगठनों के पदाधिकारी, जोनल प्रभारी व अन्य मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App