कुल्लू की आठ पंचायतों की भरेंगी जेबें

By: Jun 17th, 2017 12:05 am

सैंज —  देश की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी के लिए कामधेनु बन चुकी पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण तीन अब कुल्लू जिला की आठ पंचायतों के 2329 प्रभावित परिवारों को मालामाल करेगी। 520 मेगावाट के इस बिजली प्रोजेक्ट से प्रभावित परिवारों को 40 फीसदी हिस्सेदारी मिलती रहेगी। एनएचपीसी ने दो वर्षों के उत्पादन से मिलने वाला पंचायतों का अंशदान जिला प्रशासन के पास जमा कर दिया है। लिहाजा प्रशासन ने औपचारिकताएं पूरी कर संबंधित पंचायतों को पत्र के जरिए सूचित किया है और प्रभावित परिवारों से खाता नंबर और आधार कार्ड जमा करने को कहा है। ग्राम पंचायतों को प्रशासन ने दिशा निर्देश से एक महीने के भीतर दस्तावेज भेजने के सर्कुलर जारी किए हैं। उत्तरी भारत के सात राज्यों को बिजली प्रदान करने के लिए एनएचपीसी ने पार्वती प्रोजेक्ट के प्रभावितों एवं विस्थापित परिवारों को उनकी जमीन की पूरी कीमत तथा आसपास हुए नुकसान, पर्यावरण प्रदूषण व समझौता ज्ञापन को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष बिजली उत्पादन की हिस्सेदारी सुनिश्चित की है और प्रशासन प्रभावित परिवारों को इसी माह प्रथम किस्त जारी कर सकता है। कुल्लू जिला की आठ पंचायतों तलाड़ा, लासी, कनौन, धाऊगी, दुशाहड़, बनोगी, सुचैहण व रैला के करीब अढ़ाई हजार परिवार मुफ्त बिजली की सूची में दर्ज हैं और हजारों परिवारों को यह लाभ वर्ष 2015 से मिलेगा। जब पार्वती परियोजना चरण तीन में 520 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू हुआ था, पार्वती में विस्थापित एवं प्रभावित परिवारों को मिलने वाली इस आर्थिक सुविधा को भारत सरकार के अलावा प्रदेश सरकार ने भी अधिसूचना जारी की है। बंजार के एसडीएम एमआर भारद्वाज ने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायतों को इस संदर्भ में सूचित किया है, ताकि प्रभावित परिवारों को शीघ आर्थिक सुविधा मिले। उल्लेखनीय है कि पार्वती-तीन के पावर स्टेशन बिहाली में रोजाना लाखों मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है और प्रोजेक्ट प्रभावित के प्रत्येक परिवारों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी। बहरहाल एनएचपीसी की पहल व जिला प्रशासन के सहयोग  से पंचायतों के अढ़ाई हजार परिवारों के अच्छे दिन आ गए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App