कुल्लू स्टोन पर…गणेश और बुद्ध

By: Jun 1st, 2017 12:10 am

 newsnewsपतलीकूहल —  अंतरराष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट नग्गर में बनारस के प्रसिद्ध कलाकार विजय मूर्तिकार द्वारा तैयार की चित्रकला व मूर्तिकला की प्रदर्शनी का आगाज भारतीय क्यूरेटर व रशियन क्यूरेटर द्वारा किया गया। भगवान गणेश की कई प्रकार की मुद्राओं पर आधारित व स्टोन पर तराशी गई उनकी इस कला से यहां आने वाला हरेक सैलानी कायल हुआ। कलाकार विजय ने बताया कि यह पहला अवसर है, जब आईआरएमटी नग्गर में उन्हें अपनी कला प्रतिभा को इस अंतराष्ट्रीय पटल पर दिखाने का गौरव मिला है। कलाकार ने बताया कि वह बचपन से ही पत्थरों को तराश कर गणेश की विभिन्न मुद्राओं को लेकर इस कला का मजा लेते आए हैं। वहीं वाटर कलर की मदद से प्राकृतिक सौंदर्य को कैनवास पर उकेर कर बनारस के घाटों, किश्तियों व वहां के नजारों को रंगों की मदद से दर्शाने की कोशिश करते आए हैं। वहीं गणेश मात्र एक अंगुली पर उल्लू व कछुओं की आकृति बनाने में महारत हासिल है। रौरिक ट्रस्ट में चल रही प्रदर्शनी में उन्होंने देश के कोने-कोने से आए सैलानियों के समक्ष गणेश के चित्रों को मात्र 30 सेकंड में बनाकर अपनी कला से आश्चर्यचकित कर दिया। भारतीय क्यूरेटर रमेश चंदा ने बताया कि ट्रस्ट प्रबंधन का देश-विदेश से आने वाले कलाकारों की कृतियों से स्थानीय कलाकारों को कुछ सीखने को मिलता है, जिसके लिए ट्रस्ट देश के प्रसिद्ध कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन के लिए आमंत्रित करता आया है। उन्होंने कहा कि बनारस के कलाकार विजय मूर्तिकर की कला का प्रदर्शन तीन जून तक चलता रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App