कैंसर से पीडि़त बच्ची के इलाज के लिए जुटाए 12 हजार रुपए

By: Jun 6th, 2017 12:05 am

संगड़ाह —  ब्लड कैंसर से पीडि़त निर्धन परिवार की सात साल की बच्ची के इलाज के लिए सोमवार को शिक्षा खंड संगड़ाह के सैंज व अंधेरी केंद्र के शिक्षकों ने 12 हजार की सहयोग राशि पीडि़त छात्रा के पिता के खाते में जमा करवाई। प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तपेंद्र ठाकुर, जबलोग के प्राथमिक शिक्षक राजेंद्र शर्मा तथा पीटीएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश ठाकुर आदि ने सैंज व अंधेरी सेंटर के सभी प्राथमिक शिक्षकों से एकत्र 11 हजार तथा सैंज पंचायत की प्रधान कांता देवी द्वारा दिए गए एक हजार रुपए को लगाकर कुल 12 हजार की सहयोग राशि जमा करवाई गई। उपमंडल संगड़ाह के गांव जबलोग की सात वर्षीय स्वाति स्थानीय स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ती है। पीजीआई चंडीगढ़ में गत 15 मई से उपचाराधीन स्वाति के पिता जीत सिंह खेती व मजदूरी से परिवार पालते हैं तथा माता कौशल्या देवी गृहिणी है।‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में बच्ची के पिता जीत सिंह ने कहा कि अब तक उनका इलाज पर करीब एक लाख खर्च हो चुका है तथा प्रतिदिन दवाओं व इलाज का खर्चा तीन से चार हजार है। उन्होंने बताया कि अब तक विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग बच्ची के इलाज के लिए करीब 60 हजार की सहायता कर चुके हैं तथा उनके परिवार की जमापूंजी लग गई है। उन्होंने कहा कि इलाज का खर्चा डाक्टर दस से 12 लाख डाक्टर बता रहे हैं तथा घर-बार बिकने तथा लोगों की सहायता मिलने तक वह इलाज रुकने नहीं देगे। यूको बैंक संगड़ाह में जीत सिंह के खाता नंबर 07630100005125 में पैसे जमा करवाकर लोग स्वाति के इलाज के लिए सहयोग कर रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App