गड़सा-बंजार के लिए सीएम से मांगेंगे सड़क

By: Jun 10th, 2017 12:05 am

सैंज – चुनावी वर्ष के चलते हर क्षेत्र के लोगों में सरकार के प्रति उनके विकास कार्यों को पूर्ण होने की अपेक्षाएं बढ़ गई है । लोग अपनी मांगों को विभिन्न मंचों के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। हांलाकि जनप्रतिनिधि इसमें एक महत्त्वपूर्ण कड़ी के तौर पर जुड़े हैं, लेकिन बंजार विधानसभा में विधायक का पद खाली होने के चलते यह क्षेत्र मुख्यकमंत्री के अधिकार क्षेत्र में है इसलिए यहां के लोग अपनी मांगों को सीधे तौर पर उन तक पहुंचा रहे हैं। सैंज, बंजार व गड़सा घाटी को आपस में सड़कों से जोड़ने सहित अनेक मांगों को लेकर  जल्द ही इन क्षेत्रों के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल बंजार कांग्रेस के उपाध्यक्ष महेश शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से मिलेगा तथा लोगों को मूलभूत सविधाओं की कमी के बारे भी अवगत करवाया जाएगा। महेश शर्मा ने बताया कि सैंज घाटी तथा गड़सा घाटी को सैंज भलाण सड़क मार्ग द्वारा आपस में जोड़ने के लिए मात्र दो किलोमीटर सड़क निर्माण की आवश्यकता है वही सैंज धाउगी सड़क से बंजार घाटी के पलदी क्षेत्र तक जोड़ने के लिए छह किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के जुड़ जाने से तीनों घाटी वासियों को आपस में जोड़ने वाला सड़क सफर दर्जनों किलोमीटर कम होगा तथा पर्यटन के लिए भी इन क्षेत्रों का महत्त्व बढ़ जाएगा। लोग अनेक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। सैंज में पांच करोड़ से निर्मित चिकित्साल्य  भवन जिसका लोकार्पण दो साल पूर्व स्वयं मुख्यमंत्री ने किया है उसमे स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव है इसके अलावा सैंज में सब्जी मंडी उपतहसील में नायब तहसीलदार की कमी जैसी अनेक मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भेंट करेगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App