Result: 91.31 प्रतिशत रहा 10वीं का परिणाम

By: Apr 30th, 2024 2:28 pm

एजेंसियां—हैदराबाद

तेलंगाना सरकार ने 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। शिक्षा प्रमुख सचिव बुर्रा वेंकटेशम ने मंगलवार को यहां बशीरबाग स्थित एससीईआरटी कार्यालय में परिणामों की घोषणा की। परीक्षा 18 मार्च से दो अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जिसमें 5,08,385 छात्र उपस्थित हुए।

कुल परीक्षार्थियों में 2,57,952 लडक़े और 2,50,433 लड़कियां थीं। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.31 रहा। एक बार फिर लड़कियों ने लडक़ों से बेहतर प्रदर्शन किया और लडक़ों के 89.42 प्रतिशत की तुलना में 93.23 प्रतिशत उत्तीर्ण किया। विशेष रूप से 3,927 स्कूलों ने 100 प्रतिशत उत्तीर्ण दर हासिल की, जबकि छह स्कूलों ने शून्य उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया।

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.60 से बढक़र 91.31 हो गया। निर्मल जिला 99.05 प्रतिशत के साथ शीर्ष प्रदर्शनकर्ता के रूप में उभरा, जबकि विकाराबाद जिला 91.31 प्रतिशत के साथ सबसे निचले स्थान पर रहा। श्री वेंकटेशम ने परिणाम की पुनर्गणना के लिए 15 दिनों की अवधि की घोषणा की, जिसमें प्रति विषय 500 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, छात्र 1000 रुपए प्रति विषय में अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतियां प्राप्त कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App