गाडि़यों की पासिंग में हो रहे परेशान

By: Jun 1st, 2017 12:10 am

newsकुल्लू —  कुल्लू जिला की समस्त टैक्सी यूनियन अपनी समस्याओं को लेकर  उपायुक्त कुल्लू से मिली। उपायुक्त कुल्लू को उन्होंने ज्ञापन सौंपकर पिछले एक साल की अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया। टैक्सी यूनियन का कहना है कि कुल्लू जिला में पिछले एक साल से एमवीआई स्थायी न होने पर समस्त गाडि़यों के आपरेटरों को अपनी-अपनी गाडि़यां पासिंग करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ में स्थानीय जनता व पर्यटकों को भी पासिंग के दिन वाईपास तलोगी में ट्रैफिक जाम होने पर काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कुल्लू में भी समस्त टैक्सी आपरेटरों को काफी दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि टैक्सी आपरेटरों के परमिट खत्म होने पर दोबारा नवीनीकरण व फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करने में भी कम से कम 15 दिन का समय लग रहा है, जबकि टैक्सी आपरेटर पर्यटकों को बेहतरीन सुविधा प्रदान करने के लिए तत्पर हैं और हम पर्यटकों को समस्त भारत में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही रोहतांग पास जाने वाली गाडि़यों के परमिट जो सुबह 12 बजे तथा शाम को पांच बजे खुलते हैं। वह एक ही बार रात 12 बजे से खोले जाएं। क्योंकि ज्यादातर टैक्सी आपरेटर सुबह तथा शाम को पर्यटकों के साथ गाडि़यों में होते हैं तथा उन्हें परमिट हासिल करने के लिए भारी भरकम फीस अदा कर परमिट हासिल करने पड़ रहे हैं। जो भी वाहन पर्यटकों को लाहुल स्पीति लेकर जाते है, चैक पोस्ट गुलाबा पर तैनात कर्मचारी पर्यटकों से उनके पहचान पत्र दर्शाने को कहते हैं। पहचान पत्र न होने का खामियाजा टैक्सी आपरेटरों को भुगतना पड़ रहा है। जब टैक्सी आपरेटर के पास वहां जाने का परमिट है तो पर्यटकों से उनके पहचान पत्र न मांगें जाएं। इस मौके पर अन्य कई गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App