चंबा-भरमौर एनएच पर बारह घंटे थमे पहिए

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

भरमौर —  जनजातीय उपमंडल भरमौर में बारिश के कहर ने यहां की लाइफ लाइन को बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। मंगलवार देर रात से जारी मूसलाधार बारिश के चलते चंबा-भरमौर एनएच पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ गई है, जिसके चलते सुबह-सुबह यात्रियों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए खूब कसरत करनी पड़ी। इस बीच एनएच प्रबंधन ने कड़ी जद्दोजहद के बाद मुख्य सड़क को 12 घंटों बाद बहाल कर दिया है, जिससे यात्रियों को भी एक बड़ी राहत मिली है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात उपमंडल भरमौर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान चंबा-भरमौर एनएच पर दिनका घार के समीप उपर की ओर से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण यहां पर वाहनों की आवाजाही भी बंद पड़ गई। हालांकि एनएच प्रबंधन को सूचना मिलते ही मशीनरी सहित मौके पर पहुंच गए, लेकिन भारी बारिश के बीच सड़क बहाली का कार्य लंबे इंतजार के बाद भी आरंभ नहीं हो पाया चूंकि ऊपर की ओर से मलबे के साथ-साथ पत्थर भी गिर रहे थे। इस स्थिति में मजदूरों को भी मशीनरी सहित सड़क बहाली के कार्य में नहीं लगाया जा सका। दोपहर में बारिश का क्रम धीमा होने पर एनएच प्रबंधन ने सड़क बहाली का कार्य युद्धस्तर पर आरंभ किया। नतीजतन 12 घंटों के लंबे अंतराल के बाद यहां पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई है। बहरहाल, मौसम का उपमंडल में यहीं हाल रहता है तो पुनः यहां पर वाहनों की आवाजाही थम सकती है। उधर, एनएच प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों की किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रबंधन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App