चार और लोग गिरफ्तार

By: Jun 29th, 2017 12:02 am

बल्लभगढ़— हरियाणा के पलवल में ट्रेन की सीट को लेकर जुनैद नामक एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या के मामले में बल्लभगढ़ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस हत्याकांड में कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने कुछ दिन पहले एक और गिरफ्तारी की थी। पुलिस ने बल्लभगढ़ के हथीन से चार लड़कों को गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने पहले सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी फरीदाबाद के एसपी कमलदीप ने बताया कि जुनैद हत्याकांड में चार और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार शख्स में एक दिल्ली सरकार में कार्यरत 50 वर्षीय कर्मचारी भी शामिल है। गौरतलब है कि जुनैद की हत्या का काफी विरोध हो रहा है। हरियाणा सरकार के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जुनैद के परिवार को दस लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी। जुनैद की हत्या को लेकर मंगलवार को मेवात में मुस्लिमों की महापंचायत हुई थी। महापंचायत में फैसला हुआ कि पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली में तीन दिन तक (दो-चार जुलाई) विरोध, प्रदर्शन किया जाएगा। मेवात, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, भरतपुर और अलवर के 300 प्रभावशाली मुस्लिमों ने महापंचायत में शिरकत की। तेज गर्मी और उमस से बीच गांधी पार्क में हुए आयोजन में कई नेता, वकील और 80 गांवों के सरपंच शामिल हुए। महापंचायत में तय किया गया कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर 200 लोग बारी-बारी से धरने पर बैठेंगे। विरोध प्रदर्शन को मैनेज करने के लिए 31 सदस्यों की एक समिति बनाई गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App