चिंतपूर्णी में शॉर्टकट-बैकडोर एंट्री बंद

By: Jun 22nd, 2017 12:05 am

चिंतपूर्णी —  चिंतपूर्णी मंदिर में व्यवस्था सुधरती नजर आ रही है। एसडीएम अंब के आदेशों के बाद श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। शॉर्टकट तरीके से बैकडोर से माथा टेकने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही चोर दरवाजों से माथा टेकने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। बुधवार को एसडीएम अंब बचन सिंह के आदेशों का असर उस समय दिखा, जब मंदिर में माथा टेकने वाले किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने आउटगेट से नहीं जाने दिया। इससे कतारों में लगे मां के भक्तों ने बड़े ही आरामपूर्वक माता रानी के दर्शन किए। आदेशों के बाद माथा टेकने वाले एजेंटों में हड़कंप मचा गया है। एसडीएम अंब बचन सिंह ने बताया कि कोई बुजुर्ग, दिव्यांग या बीमार है उसको ही आउटगेट से जाने दिया जाएगा। इसके अलावा कोई भी चोर दरवाजों से श्रद्धालुओं को माथा टेकाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ  कार्रवाई के आदेश मौके पर तैनात सिक्योरिटी को दिए गए हैं। बैक डोर एंट्री बंद की जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App