चिटफंड कंपनियों में न करें निवेश

By: Jun 22nd, 2017 12:05 am

ऊना —  उपायुक्त विकास लाबरू ने कहा कि लोग लालच व कम समय में अधिक धन कमाने के लिए अपने खून पसीने की कमाई को गैर पंजीकृत चिटफंड कंपनियों में निवेश न करें। अकसर इस तरह की चिटफंड कंपनियों द्वारा भ्रामक प्रचार कर लोगों को निवेश करने के लिए आकर्षित किया जाता है, जिसका नतीजा उन्हें अपनी धनराशि को गंवाकर भुगतना पड़ता है। उपायुक्त विकास लाबरू बहडाला स्थित अंबेडकर भवन में भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ द्वारा आयोजित वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में जिला के समस्त खंड विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि, सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा किसानों के प्रतिनिधि और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अधिकाधिक महिलाओं को वित्तीय जागरूकता के बारे मेें जागरूक करने का भी आह्वान किया।  इस मौके पर  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सुखदेव सिंह, जिला पंचायत अधिकारी रमण शर्मा, डीएसपी हैडक्वार्टर कुलबिंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App