छुट्टी ली थी तो कहां है अर्जी

By: Jun 1st, 2017 12:01 am

शिक्षा विभाग ने धरना देने वाले शिक्षकों के संबंध में प्रधानाचार्यों से मांगी सूचना

शिमला  —  शिक्षा विभाग ने बीते 27 मई को हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ की ओर से किए गए विरोध-प्रदर्शन में शामिल अध्यापकों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है। इस मामले में सख्ती दिखाते हुए शिक्षा विभाग ने पूछा है कि धरने में गए शिक्षकों ने छुट्टी ली थी या नहीं। इतना ही नहीं, उपनिदेशकों की ओर से स्कूल प्रिंसीपलों को यह भी बताने के लिए कहा गया है कि जो शिक्षक 27 मई को स्कूल में उपस्थित नहीं थे, तो उनका अवकाश पत्र कहां हैं और अवकाश का क्या कारण बताया गया है।  जिला शिक्षा उपनिदेशकों द्वारा पाठशाला प्रमुखों से एक दिन के भीतर धरने में शामिल अध्यापकों का ब्यौरा मांगा जा रहा है, जिसमें सूचना मांगी गई है कि 27 मई करे धरना-प्रदर्शन में शामिल अध्यापक किस प्रकार के अवकाश पर थे और अवकाश का क्या कारण था। इतना ही नहीं, कई जिलों  में तो अवकाश प्रपत्र की प्रतिलिपी, पिछली छुट्टी का ब्यौरा आदि भी मांगा गया है।

महकमे की कार्रवाई से शिक्षक संघ खफा

शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ बिफर गया है। संघ के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि संघ 27 मई धरना-प्रदर्शन में शामिल रहे अध्यापकों के उस दिन के अवकाश के बारे में शिक्षा विभाग द्वारा मांगी जा रही जानकारी पर कड़ा ऐतराज प्रकट करता है संघ इस तरह की विभागीय कार्रवाई को अध्यापकों का अपमान मानता है। संघ ने कहा कि विभाग व सरकार स्पष्ट करे कि अध्यापक किस प्रकार के अवकाश पर रहकर प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App