जनता के सहयोग से निपटाएंगे समस्याएं

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

 कांगड़ा —  सिस्टम में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ नागरिकों को सर्विस निर्धारित समय में मिले, यह एसडीएम धर्मेश रमोतरा की प्राथमिकता रहेगी। एसडीएम कांगड़ा का पदभार ग्रहण करने के बाद धर्मेश रमोतरा ने ‘दिव्य हिमाचल’ को बताया कि प्राथमिकताएं लोग तय करेंगे और उन्हें पूरा करना स्थानीय प्रशासन का दायित्व रहेगा। 2015 बैच के एचएएस अधिकारी धर्मेश कहते हैं कि कांगड़ा उपमंडल में कार्य करना एक चुनौती है और वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन जनहित में करेंगे। आईटी टूल का बेहतर इस्तेमाल हो और लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन प्रणाली पूरी तरह ऑनलाइन हो, इसका प्रयास रहेगा। लंबित केसों के बारे में धर्मेश कहते हैं कि इसमें बार एसोसिएशन का सहयोग जरूरी है। पिता डीके रमोतरा व माता कमला रमोतरा के परिवार में चंबा में जन्म लेने वाले धर्मेश रमोतरा ने प्राथमिक शिक्षा चंबा में तथा उच्च शिक्षा (एमएससी फिजिक्स) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से पूरी की। माता बज्रेश्वरी देवी सहायक आयुक्त होने के नाते वह मंदिर विकास को भी तरजीह देंगे। मां के भक्तों को यहां सुविधाएं मिलें और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिले। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट के साथ बैठक की जाएगी। बाकायदा लिस्ट तैयार होगी और पर वास्तविक रूप से काम होगा। समस्याओं की तह तक जाने के लिए सुझाव जनता से ही लिए जाएंगे न कि कुछ भी थोपने की कोशिश होगी। पार्किंग और यातायात के ठोस हल के लिए भी बैठक आयोजित कर इसका निदान होगा। स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप ही यहां मिनी सचिवालय पार्किंग में टायलट की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वाहन चालकों और श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलें और स्वच्छता बनी रहे। एसडीएम कोर्ट का रिकार्ड रूम जो कि पुराने एसडीएम कार्यालय में है, उसे भी मिनी सचिवालय में स्थानांतरित करने की बात उन्होंने कही। धर्मेश रमोतरा ने कहा कि इसके लिए जगह तलाशी जाएगी।  धर्मशाला में बीडीओ पद पर तैनात रहे धर्मेश ने पंचायत समिति की आय में बढ़ोतरी के प्रयास किए तथा वेबसाइट भी बनाई। पंचायत समिति धर्मशाला को ऊंचा मुकाम दिलाना उनकी उपलब्धियों में शुमार रहा है। अब कांगड़ा की तरक्की उनका लक्ष्य है। इसी उद्देश्य को हासिल करने के लिए उन्होंने प्रयास शुरू कर दिए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App