जनहित के कार्य प्राथमिकता से निपटाएं

By: Jun 14th, 2017 12:10 am

newsभरमौर— एडीएम विनय धीमान ने सरकारी विभागों के अधिकारियों को उपमंडल की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर कम समय अवधि को देखते हुए विकास कार्यों को और गति प्रदान कर मुकम्मल करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्वप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का आयोजन 15 से 29 अगस्त तक किया जा रहा है और चुनावी गतिविधियों को लेकर भी मास्टर ट्रेनर के लिए अधिकारियों की ड्यूटी प्रस्तावित हैं। ऐसे में जनहित से जुडे़ विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अमलीजामा पहनाएं। वह मंगलवार को मिनी सचिवालय में उपमंडल के विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित विकास कार्यों की रिव्यू बैठक में मौजूद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने साथ ही निर्देश दिए कि मणिमहेश यात्रा आरंभ होने से पहले उपमंडल में सीवरेज, जलापूर्ति व सड़कों का मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता से निपटाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं का आवाजाही में मुश्किलें के अलावा सुविधाओं के लिए इधर- उधर न भटकना पडे। उन्होंने भरमौर- हडसर के संवेदनशील हिस्सों पर क्रेश बेरिकेड्स लगाने का कार्य भी जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने आईपीएच विभाग को निर्देश दिए कि उपमंडल के प्राकृतिक पेयजल स्रोतों की मैपिंग करवाई जाए, ताकि जलस्रोतों व झरनों का वैज्ञानिक तरीके से दोहन कर लोगो को पेयजल और सिंचाई की बेहतर सुविधा दी जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि भरमौर हलके में विकास कार्यों के लिए सरकार की ओर से उदारता से बजट दिया जा रहा है। बैठक में डीएफओ भरमौर सुमन ओहरी, तहसीलदार गणेश ठाकुर, बीडीओ विवेक चौहान व कृषि विभाग के एसएमएस ईश्वर ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App