जलदूतों के माध्यम से जोड़े पांच सौ गांव

By: Jun 5th, 2017 12:05 am

चंबा  —  सामाजिक कल्याण संगठन स्पार्क  व राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से सोमवार को जिला मुख्यालय चंबा में बैठक का आयोजन कर जिला भर के विभिन्न ब्लॉकों में आयोजित किए गए कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श किया। नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी रविदास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संस्था की ओर से जिलाभर में जलसंरक्षण को लेकर आयोजित किए गए कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने बताया कि संस्था की ओर से जिला चंबा के छह ब्लॉकों, चंबा मैहला, चुराह, सलूणी, भटियात व भरमौर में जलसंरक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जल की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया है। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों, पंचायती राज संस्थानाओं के नुमाइंदों के  साथ सामाजिक संस्थाओं ने भी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि  संस्था की ओर से चंबा में पांच सौ गांव को अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा था, जिसे 40 कृषि दूतों के माध्यम से 25 दिनों के भीतर ही हासिल कर लिया है। साथ ही कार्यक्रम के  माध्यम से करीब 92 सौ किसानों व महिलाओं के साथ सीधा संवाद कर उन्हें जल संरक्षण के तौर तरीके बताए। बैठक में संस्था के योग सिंह, अनुबाला निशांत प्रमोद व विपिन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App