डीसी से नाला ब्लाक करने की शिकायत

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

ऊना – ग्राम पंचायत त्यूड़ी के ग्रामीण गांव के ही एक परिवार द्वारा बरसाती नाले को ब्लॉक करने की शिकायत लेकर डीसी ऊना के दरबार पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर इस नाले को खुलवाने की मांग की है। गांव के उपप्रधान सरवण कुमार ने कहा कि गांव के एक पुराने नाले को एक परिवार ने मिट्टी डालकर बंद कर दिया है। यह नाला बंद होने से गांव के करीब चार दर्जन मकानों की परेशानियां बढ़ गई हैं। वहीं नाला बंद होने से बरसात का पानी उपजाऊ भूमि की तरफ जाने से फसल को भी नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बंद किए गए नाले को जल्द से जल्द खुलवाने की गुहार लगाई है। सरवण कुमार ने कहा कि जब इस समस्या को पंचायत प्राधन के समक्ष उठाया गया तो उन्होंने इस समस्या का समाधान करने के लिए साफ मना कर दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में रामस्वरूप, विजय कुमार, बिमला देवी, स्वर्ण सिंह, मदन लाल, अजमेर, तरसेम लाल, अश्वनी कुमार, कर्म सिंह, शिव कुमार व तिलक राज आदि शामिल थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App