डोली से पहले उठी अर्थी

By: Jun 27th, 2017 12:10 am

newsनेरवा, चौपाल —  सिरमौर जिला के शावड़ी निवासी कल्याण सिंह अपने परिवार के साथ कहां तो हंसी-खुशी देवताओं के दर पर माथा टेकने निकला था व कहां उसका परिवार घर वापस पहुंचने से पहले ही एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया, जब वह घर से मंदिरों के लिए निकला था, तो उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसके परिवार के आधे से ज्यादा सदस्य कभी भी वापस घर नहीं पहुंचेंगे। कल्याण सिंह के शावड़ी स्थित गांव में मातम का माहौल है। बोलेरो जीप हादसा कल्याण  सिंह को कभी न भूलने वाले जख्म दे गया है। पल भर में उसकी पूरी दुनिया ही उजड़ गई है। कल्याण सिंह इस हादसे में एक पुत्र, तीन पुत्रियां, पत्नी व भाई को खो चुका है। उसकी एक पुत्री सुषमा देहरादून के एक अस्पताल में स्टाफ  नर्स के रूप में कार्यरत थी व उसकी सगाई ठियोग के मतियाना के समीप एक गांव में हुई थी। आने वाले नवरात्र में उसकी शादी होनी थी। डोली उठने से पहले ही सुषमा की अर्थी उठ गई। कल्याण के पुत्र की भी कोई मन्नत पूरी हुई थी। लिहाजा पूरा परिवार बेटी की शादी निश्चित होने व बेटे की मन्नत पूरी होने की खुशी में मंदिरों में माथा टेकने घर से निकला था। परिवार के पांच सदस्य, जहां काल के गाल में समा चुके हैं। वहीं पांच अन्य सदस्य आईजीएमसी में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App