ढालपुर मैदान में…दे घुमाके

By: Jun 19th, 2017 12:05 am

कुल्लू  —  कुल्लू के ढालपुर मैदान में बेटी है अनमोल थीम पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता प्रेस क्लब ऑफ  कुल्लू और 108 जीवीके के बीच आयोजित हुई। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने शिरकत की। प्रतियोगिता का शुभारंभ वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने क्रिकेट मैदान में उतरकर बल्ला घुमाकर किया। प्रतियोगिता प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू ने 22 रनों से जीती। इस प्रतियोगिता में असीम राणा मैन ऑफ  दि मैच व अभिषेक बेस्ट प्लेयर घोषित किए गए। 108 जीवीके ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इस दौरान प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के खिलाडि़यों ने 108 जीवीके को 182 रन का विशाल लक्ष्य रखा। प्रेस क्लब ऑफ  कुल्लू की ओर से संदीप सिंह व संदीप शर्मा ओपनर खिलाडि़यों के रूप में मैदान में उतरे। इस मौके पर संदीप सिंह ने 31 गेंदों में 53 रन बनाए और संदीप शर्मा 51 गेंदों में 32 रन, असीम राणा ने 14 गेंदों में 40 रन और प्रेम, दिलीप, भूप सिंह ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं, 108 जीवीके के सुरेश ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाए, आशीष और अभिषेक को एक-एक विकेट लेकर संतोष करना पड़ा, जबकि 108 जीवीके के गेंदबाज मुश्ताक अहमद और नेत्र के खाते में कोई विकेट नहीं आई। 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी 108 जीवीके की टीम 20 ओवरों में मात्र 159 रन ही बना पाई। 108 जीवीके की ओर से अभिषेक ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 47 रन बनाए, जबकि सुरेश ने 24, संजय ने 16, टिकेश्वर ने आठ रन बनाए। प्रेस क्लब के गेंदबाज संदीप सिंह और आसीम राणा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि दिलीप ठाकुर के खाते में एक विकेट आई।  इस मौके पर वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने प्रेस क्लब की पहल की सराहना की और मैच जीतने पर बधाई दी।  इस अवसर पर प्रेस क्लब के चेयरमैन राजीव शर्मा, प्रधान धनेश गौतम भी मौजूद रहे। मुख्यातिथि प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम रहे, जिन्होंने विजेता खिलाडि़यों को ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App