तकनीकी शिक्षा के लिए भटक रहा शिलाई

By: Jun 13th, 2017 12:05 am

शिलाई – जिला सिरमौर का दूरदराज शिलाई क्षेत्र उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षण संस्थानों से वंचित हैं। क्षेत्र में उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान न होने के कारण युवाओं को तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए सैकड़ों मील दूर शिमला, धर्मशाला, मंडी के अलावा अन्य राज्यों चंडीगढ़, देहरादून या देश की राजधानी दिल्ली में भटकना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार का राजनीतिक अमला आजादी के 70 वर्ष बाद भी यहां प्राथमिक व हाई स्कूल खोलकर अपनी पीठ थपथपा रहा है, लेकिन आज तक गिरिपार क्षेत्र के लगभग 150 पंचायतों में कोई तकनीकी संस्थान नहीं है। सरकार ने जो यहां गिनी चुनी आईटीआई खोली है उनमें ऐसे ट्रेड हैं जो युवाओं को नाममात्र रोजगार दिलाने में भी सक्षम नहीं हैं। गिरिपार क्षेत्र के विकास खंड पांवटा की 60, शिलाई की 29 तथा संगड़ाह की 20 व साथ लगते जिला शिमला के कुपवी क्षेत्र की 40 पंचायतों में कोई भी उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान नहीं हैं। नतीजतन यहां के युवक व युवतियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारी भरकम मूल्य चुकाकर बाहरी प्रदेशों का रूख करना पड़ रहा है। भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री व सरकार बड़े-बड़े दावे कर क्षेत्र के लोगों को बरगला रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत उनके दावों से परे है और यहां गरीब छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा किसी सुनहरे सपने से कम नहीं है। क्षेत्र के युवा धनवीर सिंह, मोहन सिंह, भगवंत नेगी, अमित, सुरेश कुमार, धर्म सिंह, सरिता, मनीषा ठाकुर, किरण शर्मा, अंजना चौहान, डिंपल, रेखा ने बताया कि यदि समय रहते क्षेत्र में तकनीकी संस्थान सरकार द्वारा खोले होते तो सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिल चुका होता। प्रदेश के नेता केवल चुनाव के दौरान ही क्षेत्र में पहुंचते हैं। वादे करते हैं और उसके बाद पांच साल तक क्षेत्र में लोगों की परेशानियों को सुनने तक नहीं आते हैं। चुनाव के दौरान नेता विकास के नाम पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप मड़ते रहते हैं, लेकिन जमीन पर कुछ भी नजर नहीं आता है। युवाओं ने क्षेत्र में तकनीकी संस्थान की मांग करते हुए बताया कि जल्द ही क्षेत्र में संस्थान खोले जाएं, ताकि क्षेत्रवासियों को अच्छी तकनीकी शिक्षा की सहूलियत मिल सके।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App