तीन सर्किल संभाल रहा एक जेई

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

जोल – देश के विकास में सड़क मार्ग जहां अहम किरदार अदा करता है। वहीं इन भाग्य रेखाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए विभाग के पास यदि लेबर व अधिकारी ही न हो तो कैसे सड़कों की दिशा व दशा को सुधारा जा सकता है। ऐसा ही मंजर लोक निर्माण विभाग उपमंडल जोल का है। जहां पर अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी के चलते सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। जानकारी के अनुसार उपमंडल में तीन जूनियर इंजीनियर के सर्किल हैं, परंतु मौजूदा समय में केवल एक जूनियर इंजीनियर ही तीनों सर्किलों को देख रहा है, जिसके चलते सड़क निर्माण के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही इस उपमंडल के तहत आने वाले 400 से  450 किलोमीटर सड़क मार्ग को मात्र दस से 13 कर्मचारी ही मौजूद हैं और कार्यालय में एक वरिष्ठ लिपिक की पोस्ट भी काफी अरसे से खाली चल रही है। वहीं, कार्य निरीक्षक के भी दो पद खाली पड़े हुए हैं। साथ ही सर्वेयर की पोस्ट भी खाली होने के चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस जरूरी विभाग में खाली पड़े पदों को सरकार द्वारा जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए, ताकि किसी भी क्षेत्र व प्रदेश के लिए भाग्य रेखाएं कहलाने वाली सड़कों की उचित देखभाल हो सके। इस संबंध में विभाग के एक्सईएन आरएस कालिया ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App