त्रियूंड की मैल पहुंच रही धर्मशाला

By: Jun 15th, 2017 12:10 am

newsधर्मशाला —  पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की धौलाधार की वादियों में स्थित विश्व प्रसिद्ध ट्रैकिंग स्थल त्रियूंड में देश-विदेश के हजारों पर्यटक हर दिन ट्रैकिंग करके पहुंच रहे हैं। त्रियूंड में पर्यटन सीजन में 200 से 300 के करीब टैंट भी लगाए जा रहे हैं, वहीं अब आकाश से ड्रोन कैमरों से विभिन्न गतिविधियों पर नज़र रखने की बात कही जा रही है, लेकिन धरातल स्तर पर अब तक टॉयलट की सुविधा ही पर्यटकों को नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण पहाड़ों को साफ-सुथरा पर्यावरण पूरी तरह से दूषित होने की कगार पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं, पहाड़ी क्षेत्र के प्राकृतिक जल के स्रोत जो कि मकलोडगंज सहित धर्मशाला शहर के लिए पानी की मुख्य धारा है, उसे भी पूरी तरह से दूषित कर रहे हैं, जिसके चलते अब शौचालय निर्माण किए जाने की मांग उठने लगी है। ट्रैकिंग स्थल त्रियूंड में इन दिनों पर्यटक हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित विदेशों के भी सैकड़ों पर्यटक इन दिनों ठंडी फिजाओं में त्रियूंड में डेरा डाल चुके हैं। लोग प्रचंड गर्मी से राहत और पहाड़ों की सैर करने के लिए त्रियूंड का रुख कर रहे हैं। प्रशासन, वन विभाग और पुलिस द्वासरा गलुं में जवानों की तैनाती भी कर दी गई है, लेकिन त्रियूंड में पहुंचने वाले हजारों पर्यटकों को सुविधा देना भूल गए हैं। ट्रैकिंग स्थल में सैकड़ों की संख्या में टैंट भी कारोबारियों द्वारा लगाए जा रहे हैं, लेकिन मात्र अपनी कमाई तक ही कारोबारी सीमित होकर रह गए हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए शौचालय की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। पहाड़ी क्षेत्र में शौचालय न होना बड़ी समस्या आम और स्थानीय लोगों के लिए बन सकता है। प्रदेश में इस पर्यटन सीजन में पर्यटकों की बंपर भरमार देखने को मिल रही है। वन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे को लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन पर्यटकों और लोगों की मूलभूत सुविधा टॉयलट से वंचित रखा जा रहा है।

मोदी ने शुरू की हैं योजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में टॉयलट बनाए जाने की मुहिम के तहत अनके योजनाएं शुरू की गई है, लेकिन स्वच्छ भारत अभियान में पहाड़ों में गंदगी का आलम पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का बड़ा सबब बन गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App