दिल्ली में योग करेंगे आठ हिमाचली

By: Jun 16th, 2017 12:05 am

एनसीईआरटी योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयन

NEWSनौणी — दिल्ली में होने वाली राष्ट्र स्तरीय एनसीईआरटी योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के आठ छात्र भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता 18 से 20 जून तक आयोजित की जा रही है। हाल ही में घुमारवीं में राज्य स्तरीय एनसीईआरटी योग ओलंपियाड में आठ छात्रों को विजेता घोषित किया गया था। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चार छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओच्छघाट, तीन छात्र हमीरपुर व एक छात्र कांगड़ा जिला का है। प्रतियोगिता में ओच्छघाट स्कूल के छात्र साहिल व कुसुम ने पहला स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल जीता था, जबकि छात्र मोहित तीसरे व आस्था चौथे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा फतेहपुर कांगड़ा स्कूल के शिवम, जीएचएस दुग्घा स्कूल हमीरपुर के गगन, खुशबू, जीएसएसएस हमीरपुर के विरशा का चयन भी एनसीईआरटी योग ओलंपियाड के लिए हुआ है। यह आठ छात्र इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। ओच्छघाट स्कूल की पीईटी नर्वदा ने बताया कि प्रतियोगिता में जीत के लिए छात्र कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओच्छघाट के प्रधानाचार्य जगदीश शर्मा ने बताया कि उम्मीद है कि एनसीईआरटी योग ओलंपियाड में हिमाचल के छात्र बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App