दुनिया की सबसे लंबी कार

By: Jun 11th, 2017 12:05 am

NEWSदुनिया की सबसे लंबी कार में आप पूरी बारात के साथ सफर कर सकते हैं। इस कार का नाम अमरीकन ड्रीम है। इसे 90 के दशक में अमरीकी कार डिजाइनर जे आर्बग ने डिजाइन किया था। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी यह कार उतनी सुविधाओं से लैस है, जितनी किसी लग्जरी होटल में होती हैं। इस लिमोजिन की लंबाई इनती है कि दुनिया का सबसे तेज रनर यानी उसैन बोल्ट अगर अपनी पूरी ताकत लगाकर दौड़ेगा तो इसका एक चक्कर लगाने में करीब 20 सेकंड का टाइम लगेगा।  यह कार 26 पहियों पर चलती है। दुनिया की सबसे लंबी लग्जरी कार में हॉट टब है, जहां ठंड के मौसम में आप गर्म पानी में डुबकी लगा सकते हैं। अगर मौसम ठंड का न हो आप कार में बने स्विमिंग पूल का भी आनंद ले सकते हैं। पूल में छलांग लगाने के लिए पैड भी बना हुआ है। इस पर बाकायदा एक हेलिपैड भी बना हुआ है जो यकीनन केवल दिखावे के लिए नहीं है। इस कार पर हेलिकाप्टर लैंड कर सकता है। यहां धूप सेकने के लिए सन डेक भी बनाया गया है। इस कार में बार, मिनी किचन, बाथरूम और सोने के लिए बड़े-बड़े बेड भी हैं। एक लाइन से लगी हुई सीटों पर दर्जनों लोग एक साथ बैठ कर सफर कर सकते हैं। इस कार में पीछे की ओर भी स्टीयरिंग है, जो गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए लगाया गया है। दोनों ड्राइवर आपस में तालमेल बैठा कर इसे चलाते हैं। यह कार एक कंपनी ने लीज पर ली हुई थी। कंपनी इसका इस्तेमाल अपने प्रचार के लिए करती थी और लीज का वक्त खत्म हो गया तो कंपनी ने कार इसके मालिक को लौटा दी। इसके बाद न्यू जर्सी के एक गोदाम में लंबे समय तक पड़ी रही। केयर न होने की वजह से कार की बॉडी खराब होने लगी, इसकी छत और खिड़कियां टूट गई हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App