देवताओं के विराजते ही भुंतर मेला शुरू

By: Jun 16th, 2017 12:07 am

newsnewsभुंतर – जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में मनाया जाने वाला चार दिवसीय मेला गुरुवार को धूमधाम के साथ आरंभ हुआ। मेले का आगाज शमशी का माता ज्वाला, माता कोयला, भुंतर के देवता सूरज पाल सहित अन्य देवी-देवताओं के यहां सैकड़ों देवलुओं संग विराजने के साथ हुआ। देर शाम को प्रदेश भाजपा महामंत्री राम सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमाओं और अन्य गतिविधियों का श्रीगणेश किया। नगर पंचायत प्रधान कर्ण सिंह सेठी, उपप्रधान नीना राणा, मेला समिति के प्रधान अजय किशोर, पार्षद नीरतराम शर्मा, नरेश कुमारी, चंद्रकला, ललिता देवी ने इस मौके पर मुख्यातिथि और अन्य मेहमानों का स्वागत किया। मुख्यातिथि को कुल्लवी टोपी, शाल और स्मृति चिन्ह से भी नवाजा गया। इसके बाद मुख्यातिथि ने मेले के विधिवत आगाज की घोषणा की और सांस्कृतिक गतिविधियां भी आंरभ हुईर्ं। पहले दिन स्कूली बच्चों और अन्य समूहों ने आकर्षक प्रस्तुतियां इस मौके पर पेश कीं। चार दिवसीय मेला 18 जून तक चलेगा और इस दौरान अनेक प्रकार की गतिविधियां इसमें होंगी। मेले का समापन मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा करेंगे। पुलिस प्रशासन ने भी मेले के दौरान यहां आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रोड़ मैप तैयार कर दिया है। मेले की अहम गतिविधियों के दौरान सैनिक चौक भुंतर से गणेश चौक तक की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मेला मैदान से होकर इसके तहत अहम गतिविधियों के दौरान वाहन इस दौरान नहीं गुजारे जाएंगे। मेले में खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई जानी हैं, जहां रमेश ठाकुर व अन्य कलाकार भी भुंतरवासियों को नचाएंगे। नगर पंचायत के प्रधान कर्ण सिंह ने बताया कि मेले में आने वाले सभी देवी-देवता अपने हारियानों और लाव लश्कर के साथ गुरुवार को भुंतर में विराजमान हो गए हैं। मुख्यातिथि राम सिंह ने भुंतरवासियों को मेले की शुभकामनाएं दीं और मेला समिति के बेहतर प्रबंधों को भी सराहा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App