नम्होल में रोका ट्रैफिक

By: Jun 9th, 2017 12:10 am

newsनम्होल —  नम्होल में घ्याल रोड पर खुली नशे की दुकान से आक्रोशित नारी शक्ति का गुस्सा फूट गया। गुरुवार को शराब के ठेके के विरोध में गुस्साई महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर शिमला-मनाली एनएच-205 पर नम्होल में धरना-प्रदर्शन किया। एनएच-205 पर लगभग आधा घंटे तक वाहनों की रफ्तार थमी रही। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। इससे यहां से गुजरने वाले यात्रियों व पर्यटकों को भी काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उधर, हालात की गंभीरता को देखते हुए एडीसी बिलासपुर ललित कुमार ने ग्राम पंचायत घ्याल के प्रधान पदमदेव शर्मा को फोन पर आश्वासन दिया कि वह 13 जून तक शराब के ठेके को यहां से हटा देंगे। बहरहाल, प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने जाम खोल दिया। इसके बाद महिलाओं ने अपना विरोध प्रदर्शन बंद किया और एनएच 205 को बहाल किया जा सका है। जानकारी के मुताबिक नम्होल में घ्याल रोड पर शराब का ठेका खोल रखा है। इस शराब के ठेके को बंद करने के लिए महिलाओं ने उपायुक्त बिलासपुर को भी शिकायत-पत्र सौंपा था। लेकिन, बावजूद इसके जब शराब का ठेका यहां से नहीं हटा, तो गुस्साई महिलाओं ने गुरुवार को सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App