नशे के खिलाफ जगाया अलख

By: Jun 1st, 2017 12:05 am

ऊना –  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना जिला ऊना द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर श्रीश्री रविशंकर स्कूल ऊना में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को तंबाकू इस्तेमाल से होने वाली दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया तथा इस मौके पर स्कूली बच्चों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई।  इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डा. प्रकाश दडोच ने बताया कि कार्यक्रम में जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी कांता ठाकुर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने के उद्देश्यों तथा तंबाकू युक्त उत्पादों के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों बारे बच्चों को जागरूक किया। साथ ही बताया कि तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल करने से कैंसर, हृदय रोग जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण ने बताया कि वर्ष 1988 से 31 मई को प्रतिवर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस के तौर मनाया जा रहा है। इस दौरान सभी बच्चों को तंबाकू का इस्तेमाल न करने की शपथ भी दिलवाई गई। निबंध लेखन प्रतियोगिता मे स्कूल की विशाखा प्रथम, शौर्य द्वितीय तथा तथा अंकिता तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने के लिए क्रमशः 250, 200 व 150 रुपए की नकद राशि प्रदान की। प्रिया, ईशा, स्मृति तथा हरदेव को 50-50 रुपए के सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

भाषण प्रतियोगिता में नैंसी अव्वल

हमीरपुर — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झिरालड़ी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वाद-विवाद, नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगता का आयोजन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य जयपाल सिंह विहाल की अध्यक्षता में इन प्रतियोगिताआें में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दिवस के मौके पर विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली भी निकाली। भाषण प्रतियोगिता में नैंसी प्रथम, दिक्षा द्वितीय व रितिका तृतीय स्थान पर रही। नारा लेखन में रोहित प्रथम, दीपिका द्वितीय तथा प्रिया शर्मा व तनवी सांगल ने तृतीय स्थान हासिल किया।

अरविंद्र का भाषण सबसे बेहतर

अंब — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोई में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। बच्चों ने रैली निकाल लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों बारे जागरूक किया। इस दौरान भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। भाषण प्रतियोगिता में अरविंद्र प्रथम, नेहा व शिवानी कौंडल द्वितीय तथा नेहा ठाकुर तीसरे स्थान पर रही। नारा लेखन में मनीष कुमार, साहिल व कनव प्रथम व पुनीत व सौरभ द्वितीय स्थान पर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App