नशे के खिलाफ दौड़ी राजधानी

By: Jun 26th, 2017 12:01 am

पुलिस विभाग ने आयोजित की हाफ मैराथन, सैकड़ों ने दिखाया दम

शिमला  —  नशे के खिलाफ रविवार को राजधानी में बच्चे, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों व युवाओं को नशे से दूर रहने का पैगाम दिया। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले हाफ मैराथन का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। डीजीपी संजय कुमार ने रिज से सुबह साढ़े छह बजे प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें 21.5 किलोमीटर के पुरुष वर्ग में जोगिंद्रनगर कालेज के सावल बरबाल और महिला वर्ग में यूपी की अर्पिता विजेयी रही। समापन समारोह में नागालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर ‘दिव्य हिमाचल और एयरटेल कंपनी प्रोयोजक रहे। मुख्यातिथि अश्विनी कुमार ने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें। उन्होंने हिमाचल पुलिस के कार्यों की भी सराहना की और कहा कि हिमाचल पुलिस नशे के खिलाफ बेहतरीन कार्य कर रही है। हिमाचल देश भर में सबसे ईमानदार राज्य हाल ही में घोषित किया गया है। इसमें यहां के लोगों के साथ-साथ पुलिस का भी योगदान है। वहीं यह दौड़ तीन वर्गों- हॉफ मैराथन  (21.5 किमी), मिनी मैराथन (10 किमी) ड्रीम रन (तीन किमी) आयोजित की गई। इसके अलावा विशेष वर्ग के लोगों के लिए दौड़ हुई। हाफ मैराथन (21.5 किमी) के पुरुष वर्ग में जोगिंद्रनगर कालेज के सावन बरबाल विजयी रहे, दूसरे स्थान पर बीएसएफ दिल्ली के सुभाष चंद्रा, तीसरे स्थान पर मंडी कालेज के रमेश कुमार और चौथे स्थान पर बीएसएफ जयपुर के मुकेश कुमार रहे। महिला वर्ग में मुजफरनगर यूपी की छात्रा अर्पिता सेन विजयी रही। मुजफरनगर की मीनाक्षी और काजल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। हाफ मैराथन के विजेता को 25 हजार, प्रथम रनरअप को 15 हजार, सेकेंड रनरअप को 11 हजार, चौथे स्थान पर 5100, पांचवें स्थान पर 3100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा छह से 10वें स्थान वाले प्रतिभागियों में से प्रत्येक को 2100 रुपए का नकद इनाम दिया गया। वहीं 10 किमी की मिनी मैराथन के पुरुष वर्ग में बीएसएफ जयपुर के सोमंग रमन पहले, धर्मशाला के अनिश चंदेल दूसरे व रोहतक के मान चौधरी तीसरे स्थान पर और महिला वर्ग में जोगिंद्रनगर स्कूल की आस्था विजयी रही। मुजफरनगर की रॉबी, कनिका क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। इसमें विजेता को 11 हजार रुपए, प्रथम रनअप को 7500, सेंकेंड रनरअप 5100, चौथे स्थान वाले को 3100, पांचवें स्थान पर 2100 और छह से 10वें स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 1100 रुपए की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। तीन किमी के ड्रीम रन के पुरुष वर्ग के विभिन्न आयु वर्गों में राजेश, आशिक, सुभाष चंद, यशवंत सिंह विजयी रहे। महिला वर्ग में नंदरानी, जया शर्मा, शबनम, किरन कुमारी, नितिका विजयी रही। वहीं ड्रीम रन में 75 साल से अधिक आयु वर्ग में डा. सुमन त्रेहान विजयी रही। हाफ मैराथन में 75 साल से अधिक आयु वर्ग में सुविधा, वीसी भारद्वाज, आनंद सिंह रावत, आरआर वर्मा, ले. कर्नल जेएस सोढी, प्रो. राजेश रस्तोगी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। विशेष वर्ग (स्पेशियली एबल्ड) में विक्रम पहले, कमल किशोर दूसरे व अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। इस वर्ग में कुल 46 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें विजेता को पांच हजार और बाकी सभी प्रतिभागियों को एक- एक हजार का नकद इनाम दिया गया। इस दौरान पुलिस जवानों ने एक नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। पुलिस बैंड ने भी अपनी मधुर धूनें बिखेरीं। इस मौके पर पूर्व डीजीपी आरआर वर्मा, आईजी एपीटी हिमांशु मिश्रा, डीआईजी अरविंद शारदा, दलजीत ठाकुर, पुनीता भारद्वाज, एआईर्जी गुरदेव शर्मा, एसपी साइबर क्राइम संदीप धवल, एसपी विजिलेंस मोहित चावला सहित कई पुलिस व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App