नाटी ने लूटी वाहवाही

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

उरला – ग्रांम पंचायत उरला के गांव करालड़ी में तीन दिवसीय देव पशाकोट को समर्पित मेले  के दूसरे दिन वन रेंज उरला के आरओ हरदेव सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों, महिला मंडलों ओर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूहों का मनोरंजन किया। महिला मंडल उरला, गेट और सनोहली ने नाटी पेश कर लोगों की वाहवाही लूटी। वहीं, देव पब्लिक स्कूल उरला के बच्चों ने चमच्च रेस, जलेबी तोड़, गुबारा फ ोड़ और कुर्सी दौड़  आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें देव पब्लिक स्कूल उरला के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे और इस दौरान नाटी ओर नाटक भी पेश किए गए। इस मौके देव पब्लिक स्कूल उरला के बच्चों ने नशे के ऊपर नाटक भी प्रस्तुत किया।  इस दौरान रस्साकशी में महिला मंडल गेल प्रथम स्थान ओर उरला दूसरे स्थान पर रहा। रंगारंग प्रस्तुति के दौरान जज की भूमिका रीता ठाकुर पाल और देव पब्लिक स्कूल की मुख्यापिका अंबिका शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर पंचायत  प्रधान उरला रेखा देवी, उपप्रधान पूर्ण चंद, चेत राम धरवाल, गोपाल, नेत्र सिंह, बार्ड सदस्य इंद्र सिंह, लक्ष्मण पल्सरा,  दीपक शर्मा और संत राम सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। मेले के सफ ल आयोजन के लिए मुख्यातिथि वन रेंज उरला के आरओ हरदेव सिंह ठाकुर ने अपनी ओर से 2100 रुपए की नकद राशि भी आयोजकों को भेंट की।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App