नाली बंद, सड़क पर बह रहा पानी

By: Jun 6th, 2017 12:05 am

भटेहड़ बासा —  हरिपुर-बनखंडी मार्ग पर स्थानीय बाजार में कालेज रोड के नजदीक सड़क के नीचे बहती नाली की स्थिति इस कद्र खराब हो चुकी है कि हर पल हादसे का डर लोगों को सता रहा है। मार्ग व्यस्त रहने के कारण यहां पर कभी भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है। गौरतलब है कि मुख्य बाजार में सड़क के बीच एक अंडर ग्राउंड नाली बहती है, लेकिन पिछले कई महीनों से यह नाली पूरी तरह से मलबे से भर बंद हो चुकी है,  लेकिन कई बार विभागीय अधिकारी इस मार्ग पर से होकर गुजरते हैं, लेकिन इसकी स्थिति को सुधारने के लिए गंभीरता नहीं दिखाई। उल्लेखनीय है कि इस स्थान पर कुछ दिन पूर्व एक बाइक चालक घायल हुआ था, क्योंकि इसी स्थान पर सड़क पर ऊबड़-खाबड़ होने के कारण उसकी बाइक स्किड हो गई तथा असंतुलित होकर चालक उछल कर करीब 10 फुट आगे जाकर गिरा। गनीमत यह रही कि उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उठाकर निजी क्लीनिक में ले जाकर उसका इलाज करवाया। लोगों का कहना कि इस स्थान की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि नाली पर सड़क है या फिर सड़क पर नाली, क्योंकि नालियों में बहने वाला पानी सड़क पर बहता है, जिससे साथ लगती दुकानों के दुकानदार भी पानी की समस्या से परेशान रहते हैं। गंदे पानी के सड़क पर खुले तौर पर बहने से गंभीर बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है । इस बारे एसडीओ पीडब्ल्यूडी देहरा ने बताया कि हरिपुर बाजार में सड़क के बारे में जानकारी मेरे ध्यान में है। इसके लिए टेंडर गया है। शीघ्र ही इसे सुधारा जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App