पत्थर गिरे, दो मकान ढेर

By: Jun 30th, 2017 12:10 am

newsशिमला-नेरवा —  हिमाचल में जहां बारिश से लोगों को राहत मिली है, वहीं यह बारिश तबाही भी साथ में ला रही है। प्रदेश में कई जगह भू-स्खलन की घटनाएं हो रही हैं, जिससे नुकसान हो रहा है। ऐसा ही शिमला जिला के कुपवी में देखने को मिला है, जहां भारी बारिश के दौरान बड़े पत्थर दो मकानों पर गिर गए। इससे ये मकान पूरी तरह तबाह हो गए, हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें रहने वाले परिवार दोघरी गए थे, अन्यथा एक बड़ा हादसा होता।  कुपवी की नौरा-बौरा पंचायत के बौरा गांव में तो दो गरीब परिवारों पर तो बारिश भारी तबाही लेकर आई।  यहां लायक राम और अनिल कुमार नामक दो लोगों के मकानों पर बड़े-बड़े पत्थर गिरे। इसी गांव के बलवीर सिंह का कहना है कि रात करीब 12 बजे गांव के लोगों ने  बड़ी भयानक आवाज सुनी। लोगों को लगा कि जैसे कहीं पर बड़े भू-स्खलन हो गया हो। लोगों ने जब घर से बाहर निकलकर देखा तो दो मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। इन पर बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे थे। ये दोनों मकान तीन मंजिला थे, जिसमें चार कमरे और धरातल की मंजिल पर गौशालाएं थीं। इन मकानों की छत सिलेट की थी, जो कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं घर में रखा घरेलू सामान भी जो बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों के निचले इलाकों में भी मकान बने होते हैं, इनको स्थानीय भाषा में दोघरी कहा जाता है। ये परिवार कुछ समय पहले अपने पशुओं के साथ दोघरी गए थे और ऐसे में वे इस हादसे में बच गए, लेकिन ये दोनों परिवार बेहद गरीब हैं। इनके पास रहने के लिए अब मकान नहीं है। स्थानीय पटवारी और पुलिस ने मौके का मुआयना किया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App