पीएचडी छात्रों का डाटा ऑनलाइन

By: Jun 8th, 2017 12:15 am

आठ फैकल्टी का ब्यौरा वेबसाइट पर जारी, डिफॉल्टर सूची में आने से बचा प्रदेश विश्वविद्यालय

newsशिमला  —  प्रदेश विश्वविद्यालय ने विवि के विभागों में शोधरत पीएचडी शोधार्थियों की पूरी जानकारी ऑनलाइन कर दी है। छात्रों की यह जानकारी समय से ऑनलाइन करने के चलते एचपीयू ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की डिफाल्टर सूची में शामिल होने से बचा दिया है। प्रशासन की ओर से विवि के आठ अलग-अलग फैकल्टी के तहत चल रहे विभागों के छात्रों का पीएचडी डाटा वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया है। यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालयों को संस्थान में शोधरत पीएचडी छात्रों की सारी जानकारी ऑनलाइन मुहैया करवाने के निर्देशों के तहत विवि ने यह काम पूरा किया है। विश्वविद्यालयों को आयोग की ओर से मिले दो माह के अतिरिक्त समय के भीतर 1033 पीएचडी शोधार्थियों का डाटा ऑनलाइन तैयार किया है। विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट पर जारी किए गए डाटा के तहत पीएचडी छात्रों की संख्या, नाम, छात्रों की पंजीकरण संख्या, किस विषय में शोध किया जा रहा है, उसका नाम, किस गाइड के तहत छात्र पीएचडी कर रहा है, पीएचडी कोर्स किस अवधि तक पूरा होगा, उसकी जानकारी आयोग के निर्देशों के तहत शामिल की गई है। एचपीयू के आठ फैकल्टी के 25 विभागों के वर्ष 2009 से 2016 तक के छात्रों का पूरा डाटा ऑनलाइन जारी किया गया है। छात्रों सहित अन्य सभी व्यक्तियों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर यह डाटा उपलब्ध होगा। विश्वविद्यालय के सभी पीएचडी छात्रों के डाटा को ऑनलाइन जारी करने का कार्य विवि डीएस प्रो. गिरिजा शर्मा की अध्यक्षता में हुआ है। सभी विभागों से जानकारी प्राप्त कर छात्रों का डाटा समय के भीतर विवि ने तैयार कर ऑनलाइन किया है। विवि ने फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, फैकल्टी ऑफ लैंग्वेज, फैकल्टी ऑफ लॉ, फैकल्टी ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स, फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंस, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस और फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंस के तहत चल रहे विभागों के छात्रों का डाटा ऑनलाइन जारी किया है।

पीएचडी छात्रों का ब्यौरा

कॉमर्स 127, एमटी 22, मैनेजमेंट 54, एजुकेशन 75, फिजिकल एजुकेशन 33, संस्कृत 17, इंग्लिश 80, हिंदी 25, लॉ 57, म्यूजिक 32, विजुअल आर्ट्स एक, मैथेमेटिक्स एंड सटेटिक्स 49, केमिस्ट्री 47, फिजिक्स 41, ज्योग्राफी 21, एमसीए 40, सोशोलॉजी 16, राजनीतिक विज्ञान 20, इकोनोमिक्स 70, साइकोलॉजी 40, राजनीतिक शास्त्र 45, हिस्ट्री 27, एमएमसी 28, बायोसाइंस 30 और बायोटेक्नोलॉजी में 31 पीएचडी छात्र पंजीकृत हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App