पीजी को 38614 आवेदन, 65 % लड़कियां

By: Jun 2nd, 2017 12:15 am

एचपीयू में लड़कों के आंकड़े 35 फीसदी तक सिमटे, प्रवेश परीक्षाएं भी शुरू

newsशिमला  —  एचपीयू में सत्र 2017-18 के लिए सभी पीजी कोर्स और डिप्लोमा सहित प्रोफेशनल कोर्सेज में विवि को 38614 छात्रों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। बड़ी बात यह है कि प्रदेश के इस एकमात्र विश्वविद्यालय में आवेदन करने में प्रदेश की लड़कियां आगे रही हैं। उच्च शिक्षा पाने के लिए प्रदेश विश्वविद्यालय में इस सत्र 65 फीसदी लड़कियों ने आवेदन किया है, जबकि लड़कों की संख्या का आंकड़ा 35 फीसदी पर ही सिमट गया है। इस सत्र के लिए आए आवेदनों के आधार पर पीजी कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। अभी तक ट्रांसलेशन, विजुअल आर्ट्स, म्युजिक की परीक्षाएं हो चुकी हैं और गुरुवार को पीजीडीएमसी और डीएचआरडी कोर्स की प्रवेश परीक्षा विवि में हुई। एचपीयू को इस सत्र सभी कोर्स के लिए आवेदन ऑनलाइन ही छात्रों से लिए हैं। विवि का इस सत्र का यह ऑनलाइन सिस्टम पूरी तरह से सफल रहा है। इस सिस्टम में छात्रों ने प्रवेश फार्म ऑनलाइन भरने के साथ ही फीस भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ली है। इस सिस्टम के सफल होने के बाद विवि का पूरी कागजी प्रक्रिया में बर्बाद होने वाला समय बचा है, तो वहीं छात्रों को भी विवि के चक्कर काटने की परेशानी से राहत मिली है। प्रोजेक्ट के निदेशक डा.मुकेश कुमार ने कहा कि एचपीयू का ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का सिस्टम पूरी तरह इस सत्र में सफल रहा है। छात्रों को सभी तरह की सूचनाएं एसएमएस और ई-मेल से विवि भेज रहा है। इस सुविधा से छात्र समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के साथ ही प्रवेश परीक्षा की जानकारी प्राप्त कर पा रहे हैं।

बीएड के लिए सबसे ज्यादा आवेदन

सभी कोर्स के ऑनलाइन आवेदन में बीएड के लिए सबसे अधिक 12801 आवेदन आए हैं। यह आंकड़ा कोर्स में सबसे अधिक है।

किस विषय में कितने आवेदन

बीएएलएलबी (ऑनर्स) में 308, बीएड में 12801, बीएससी नर्सिंग में 1038, बीटेक (सीएसई/आईटी) में 1626, बीटेक (सीएसई/आईटी)-लेटरल एंट्री में 52, बीबीए में 377, बीसीए में 253, डिप्लोमा इन डिजास्टर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट में 12, एफवाईआईसीटीटीएम में 68, होटल मैनेजमेंट (बीएचएम) में 53, एचपीयूएमएटी (एमबीए) में 2805, एलएलबी में 790, एमए (इक्नोमिक्स) में 868, एमए (इंग्लिश) में 652, एमए (हिंदी जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) में 26, एमए (हिंदी) में 1134, एमए (हिस्ट्री) में 764, एमए (परफोर्मिंग आर्ट्स) में 97, एमए (पालिटिकल साइंस) में 1203, एमए (साइकोलॉजी) में 56, एमए (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) में 142, एमए (रूरल डिवेलपमेंट) में 46, एमए (संस्कृत) में 230, एमए (सोशल वर्क) में 55, एमए (सोशोलॉजी) में 273, एमए (ट्रांसलेशन) में पांच, एमए (विजुअल आर्ट्स) में 27, एमबी (योगा) में 145, एमए फिजिकल एजुकेशन में 71, एमकॉम में 1859, एमएड में 137, एमपीएड में 43, एमएससी (इन्वायरमेंट साइंस) में 92, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में 136, एमएससी जियोग्राफी में 620, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी में 298, एमएससी (बॉटनी) में 1287, एमएससी (केमिस्ट्री) में 2021, एमएससी (मैथेमेटिक्स) में 1885, एमएससी (फिजिक्स) में 1480, एमएससी (जूलॉजी) में 1114, एमटेक में 59, एमएबीई में 46, मास्टर ऑफ कम्युनिकेशन (एमएमसी) में 131, एमबीए (रूरल डिवेलपमेंट) में 192, एमसीए में 958, एमएफए (पहाड़ी मिनियेचर पेंटिंग) में 13, एमटीटीएम में 246, पीजीडीएचआरडी में छह, पीजीडीएमसी में 14 छात्रों ने आवेदन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App