पुस्तकालय में सीटें बढ़ाई जाएं

By: Jun 3rd, 2017 12:05 am

चंबा  —  जिला पुस्तकाल्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षा गृहण करने आने वाले पंजीकृत युवाओं की संख्या 100 से ऊपर हो गई है, लेकिन सीटें वही 30 से 35 के आसपास हैं। अभियार्थियों को सीटे न मिल पाने से उन्हें बाहर बैठकर कर सीट खाली होने तक इंतजार करना पड़ता है। पिछले पांच छह सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं विक्रम, अशोक, केवल, मनीष कुमार, विपुल, संजु, राजकुमार व सचिव कालिया का कहना है कि वह हर रोज लाईब्रेरी में पढ़ाई करने आते हैं, लेकिन कई बार उन्हें सीट न मिल पाने से बाहर बैठने पर मजबूर होना पड़ता है। अभियार्थियों का कहना है कि पिछले दो तीन वर्षों से लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए आने वाले युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन कई वर्ष पहले लगाई गई सीटें जो आज भी उतनी ही हैं। युवाओं ने इसे लेकर उपायुक्त चंबा को भी ज्ञापन सौंप का स्थिति से अवगत करवाकर सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग की है, ताकि पढ़ने वाले किसी भी छात्र को बिना सीट के बाहर न रहना पड़े।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App