रिकार्ड बनाकर बिखर गया बाजार

By: Apr 30th, 2024 10:35 pm

मुनाफावसूली से सेंसेक्स 188 अंक टूटा, निफ्टी 22604 से पार बंद

एजेंसियां—मुंबई

विश्व बाजार के मिले-जुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी, धातु, तेल एवं गैस और टेक समेत बारह समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार पिछले दिवस की तेजी गंवाकर मंगलवार को गिरावट पर रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 188.50 अंक टूटकर 74,482.78 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.55 अंक उतरकर 22,604.85 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में हुई लिवाली ने बाजार को संभाला। इससे बीएसई का मिडकैप 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 42,121.40 और स्मॉलकेप 0.10 प्रतिशत चढक़र 47,315.93 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3950 कंपनियों के शेयरों मे कारोबार हुआ, जिनमें से 1995 में गिरावट, जबकि 1822 में तेजी रही। वहीं 133 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 25 कंपनियां लाल जबकि 24 हरे निशान पर रही, वहीं एक के भाव स्थिर रहे। बीएसई के 12 समूहों पर बिकवाली का दबाव रहा। इससे कमोडिटीज 0.56, ऊर्जा 0.49, एफएमसीजी 0.20, हेल्थकेयर 0.44, आईटी 0.98, दूरसंचार 0.33, बैंङ्क्षकग 0.15, कैपिटल गुड्स 0.33, धातु 0.85, तेल एवं गैस 0.85, टेक 0.98 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.09 प्रतिशत कमजोर रहे।

विदेशी बाजारों का रुझान मिश्रित रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.41, जापान का निक्केई 1.24, हांगकांग का हैंगसेंग 0.09 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.17 प्रतिशत उछल गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.39 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26 प्रतिशत की गिरावट पर रहे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 130 अंक की तेजी के साथ 74,800.89 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत दोपहर बाद 75,111.39 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, लेकिन अचानक हुई भारी बिकवाली से यह कारोबार के अंतिम चरण में 74,346.40 अंक के निचले स्तर तक लुढक़ गया। इसी तरह निफ्टी भी 36 अंक चढक़र 22,679.65 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,783.35 अंक के उच्चतम जबकि 22,568.40 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,643.40 अंक की तुलना में 0.17 प्रतिशत उतरकर 22,604.85 अंक पर बंद हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App