पेशेंट एडमिट करने को सीधी न

By: Jun 22nd, 2017 12:05 am

डैहर —  डैहर उपतहसील के 15 पंचायतों और साथ लगती  बिलासपुर की आधा दर्जन पंचायतों के लोगों के स्वास्थ्य का जिम्मा उठाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर में एक बार फिर स्टाफ  की कमी के कारण  सेवाएं चरमरा गई हैं। अबकि बार सीएचसी डैहर से पैरा मैडिकल स्टाफ के कर्मचारियों के एक के बाद एक तबादले होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार डैहर अस्पताल से बीते कुछ हफ्तों में एक के बाद एक स्टाफ  नर्सों के तबादले होने के बाद अब अस्पताल में सिर्फ दो ही नर्सें रह गई हैं। इससे अब न केवल रात में स्टाफ  नर्सों की सेवा ठप हो गई है, बल्कि दिन में भी दो नर्सों के दम कर मरीजों को उपचार देना मुश्किल हो रहा है। पहले से ही स्टाफ की गंभीर समस्या से दो चार होने व अकसर स्टाफ  की कमी के कारण सुर्खियों में रहने वाले सीएचसी डैहर में स्वास्थ्य अब पैरा मेडिकल स्टाफ  के एकाएक तबादले के बाद अब हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। बिना पैरा मेडिकल स्टाफ  के अस्पताल में चिकित्सक भी मरीजों का इलाज करने में बेबस नजर आ रहे हैं और इन दिनों अस्पताल में किसी भी रोगी का दाखिला नहीं किया जा रहा है। बता दें कि बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रकार के जलजनित रोग फैलने से भारी मात्रा में लोगों के बीमार होने का खतरा बना रहता है, बावजूद इसके डैहर सीएचसी से पैरा मेडिकल स्टाफ के एकाएक तबादलों से क्षेत्र में अब स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई गई हैं। उधर, इस संदर्भ में बीएमओ डा.अविनाश ने बताया कि सीएचसी डैहर समेत अन्य अस्पतालों में भी स्टाफ व चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे हैं। उच्चाधिकारियों को बता दिया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App