प्रदेश के 344 स्कूल रिजल्ट में फिसड्डी

By: Jun 7th, 2017 12:15 am

शिक्षा विभाग ने 25 फीसदी से कम परिणाम देने वाले दसवीं के 240, बारहवीं के 104 स्कूलों की जारी की सूची

newsशिमला  —  दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की शिक्षा विभाग ने समीक्षा करनी शुरू कर दी। इसके लिए गठित कमेटी के सदस्यों को जिलावार बैठक आयोजित करने को कहा गया। विभाग ने 10वीं और 12वीं के उन स्कूलों की सूची जारी कर दी है, जिनका परिणाम 0 से 25 फीसदी रहा है। इसमें 10वीं में 240 और 12वीं में 104 स्कूल हैं, जिनका परिणाम 0 से 25 फीसदी था। अब जिलावार जाकर कमेटी सदस्य शिक्षकों और अभिभावकों से बैठक आयोजित करेंगे। इसके तहत मनमोहन शर्मा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा शिमला व किन्नौर के डाइट कार्यालय में 13 और किन्नौर, सोलन, सिरमौर में 15 को बैठक करेंगे। रजिस्ट्रार विवि पंकज ललित ऊना में 12 को, बिलासपुर व हमीरपुर में 14 को, संयुक्त निदेशक (कालेज उच्च शिक्षा) डा. कृष्ण वैद्य मंडी में 12 को, कुल्लू व लाहुल-स्पीति में 14 को और संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा पंकज शर्मा 12 को कांगड़ा व 14 को चंबा में बैठक करेंगे।

दसवीं में 0 से 25 फीसदी परिणाम वाले स्कूल

बिलासपुर से अमरपुर, बलघाड़, जबलु, स्वारघाट, नकराणा, बरोटी, चंबा के भरमौर, चीलबंगलो, गागला, गुराड़, कुठेड़, लाहरा, पंजो, साच, सामरा, बकानी, चांजु, दरवास (पांगी), मलाल, मसरूड़, भराड़ी, रोथा, मुंडा, मसरूंड (सरस्वती पब्लिक स्कूल), हमीरपुर से भौरंज, चौरी, दरबियार, हमीरपुर (की-पब्लिक सीसे स्कूल), धनेटा, चकमोह, केहरी, कांगड़ा में दीनीलारथ, जाच, जगरांगल, झिकली भेठ, कनेड, खरट, कोपरा, लतियाना, नांगल, पपरोला, सिरह, तंगरोटी, थनदोल, एरला, बछावट, बाथूटिपरी, बूंदला, दियाना, हरचकेड़, हड़सर, लदौरी, लंबागांव, लोधवान, लोहादी, मंदल, मटौर, परगौड, सिहुवां, सुरानी, तियारा, खनियारा (भागसू मॉडल पब्लिक स्कूल), पुरानी गंगत, पुड़वा (सेंट विवेकानंद पब्लिक हाई स्कूल), तंगरवाणा (भारती हिमालयन पब्लिक स्कूल), चचियान, हड़सर (होली बलोसम पब्लिक स्कूल), स्लूरण (वीबीपी हाई स्कूल), सुलाह, चैतड़ू, तलांथा, बगली, नाल्टीपुल, जंदराह, सेमलेट, भुगनारा, झियोल, लथियाल, खजियां, खरोल, किन्नौर में बारी, कनगोस, मीरू, नैमगया, पनवी, शौंग, पांगी, निचार, रूपी, निचार ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, सुंगराह, कुल्लू में बरसैणी, कोठी, कुतवा, नैरी, सिनवी, बनजार, छुवाई, गरसा, जावण, निथर, निरमंड, बाशिंग, हाटीबीर, गुरवा, बाशिंग आर्या स्कूल, लाहुल-स्पीति में मुलिंग, मालंग, थिंगरेथ, मंडी में दरवाथाच, घैण, थाराबोई, जारंग, झटिंगरी, मुंदरू, नलरियाणा, नीसू, यागरी, रोपरी, सीमस, तलैली, तिहरा, बगसियाण, बगैहड़, छियूणी, धरोगरी, ध्रूबल, गाड़ागुशैणी, घिरी, काओ, केयोलीधार, निहरी, पंगवास, रझवारी, सिहो, शिकावारी, शोषन, गोहर, मंडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संमखेथर, लोअर भैली, बिहुरा, किलरा, मंडी अल्पाइन पब्लिक स्कूल, बारासुआं, किंडर, कहानु, खनैड़ मॉडल ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल, बदेहन, गोलहान भराड़ी, शिमला में चौड़ा मैदान, छैला, धमांदरी, जैश, जिसकून, कचैरी, रनोल, शेखल, बलग, चिड़गांव, दलगांव, देयोट, ढली, धार, डोडरा, जुब्बल, केवड़, कोटखाई (गर्ल्ज एंड ब्वायज), कुफरी, कुमारसैन, कुटाड़ा, मतियाना, ननखड़ी, खुजारली, रामपुर बुशहर, सेहरी, श्रीबाशा देवधार, समरहिल, जुब्बल केडी पब्लिक स्कूल, कोटखाई पब्लिक स्कूल, दुकोलर, भट्टाकुफर, जोरना, जनाहन, मशरैण, टुटू, संजौली सेंट जेवियर स्कूल, जिला सिरमौर में देयोटी मजगांव, कमराहु, माजरा, मोगीनंद, नौराधार, सेतंदुला, शिवपुर, पतियाना, त्रिलोकपुर, बरवास, भट्टगढ़, विक्रमबाग, जामनीवाड़ा, कंदियारी, कालाअंब, मिसरवाला, रामपुर बेहरापुर, भूपूर, पांवटा साहिब, देवना थांगा, जामू कोटी, गोजार, सैंज, सरवाला, थांटा, जिला सोलन में देरल, दुगहाल, गुनाह, खेरा ननवाल, कोठी देवरा, पट्टाभरवरी, डोमेहर, कसौली, कुनिहार, राजरी जाबली, साई, कोथान, चंडी, कुठार, बिनु, छैछी, जिला ऊना में दलवारी, भांजल, धमांदरी, तलमेहरा और कटोहरखुर्द स्कूल शामिल हैं।

बारहवीं में 25 फीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूल

बिलासपुर के सलौंअ वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, स्वारघाट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, जडू कुलजार वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, कोट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, नखलेहड़ा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, नकराना वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, तलवाड़ा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, घुमारवीं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, चंबा के बाट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, भरमौर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, चील बंगलो वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, लैहरा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, मौअवा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, समरा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, छांजु वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, कुशनागरी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, हमीरपुर का दरबयार वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, ऊटपुर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सडोह कान्वेंट स्कूल, कांगड़ा जिला क ा अधवानी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, धनेटी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, गोरान वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, कनेड वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, नंगल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, पुनेर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सराह वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सरोत्री वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, थाना बड़ग्रां वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, अरला वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, ओंड वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, बरोह वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, बाथू-टिपरी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, डयाणा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, हारचक्कियां वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, मंडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, पपलाह वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, परगौर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, रजल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सिल्ह वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सुराणी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, टीयरा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, नगरोटा बंगवा मैरी गौल्ड पब्लिक स्कूल, अरला-ज्ञान दीप स्कूल, चैतरू-परागांव मॉडल  स्कूल, गरली सरस्वती विद्या मंदिर, भराली रैहण सनातन धर्म मॉडल स्कूल, टंग-नरवाणा आर्यन पब्लिक स्कूल, बुंदला ग्रीन व्यू स्कूल, कांगड़ा मॉडर्न स्कूल, गथौटा पब्लिक स्कूल, किन्नौर में मिरौद वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, नाथन वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, कुल्लु में बंशिग वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, मंडी में छुक्कु वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, जराल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, निसो वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल,पौरा कोठी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, समौर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, तलेली वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, भागेशर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, च्युनी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, डोघरी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, घीरी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, क्यौधार वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, औटपुर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, फांगवास वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, स्यीओ वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सिद्धपुर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, कांसा चौक शिवा आदर्श  स्कूल, लोअर बैहली शिक्षा भारती मॉडल स्कूल, सोयरा राजीव ज्योति स्कूल, भीयूरा  विजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल, जोगिंद्रनगर शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, सुंदरनगर विजन इंटरनेशनल स्कूल, खिलरा ड्रीम्ज पब्लिक स्कूल, पांगणा मॉडल स्कूल, शिमला जिला का भलग वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, बरथाटा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, डलगांव वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, दियोट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, धार वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, डोडरा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, हलाऊ वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, केवार वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, कुटारा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सारी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, थरोच वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, ठियोग इशान पब्लिक स्कूल, सुन्नी माया पब्लिक स्कूल, सिरमौर जिला के त्रिलोकपुर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, दहन वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, पिपली वाला वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सोलन का डोली वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, खेरा ननोवाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सुरजपुर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, प्राथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, भटैण मांगू स्कूल, लोधीमाजरा रॉयल पब्लिक स्कूल व ऊना के छलोला  वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, बधेरा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, धमांधरी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, जिंदपुर मलौण  व छुरू वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App