फोरेस्ट गार्ड बनने को करें आवेदन

By: Jun 2nd, 2017 12:05 am

मंडी —  वन विभाग मंडी जिला में 14 वन रक्षकों के पद भरने जा रहा है।  ये पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। उक्त पदों को भरने के लिए वन विभाग ने अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी पहली जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। वन रक्षक बनने के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुरूप युवा वर्ग भाग्य आजमा सकता है। इसके बाद पदों के लिए सीधी भर्ती का आयोजन होगा। वनवृत्त मंडी के लिए स्वीकृत इन 14 पदों में से दो पद अनुसूचित जाति, तीन पद अनुसूचित जनजाति व तीन ही पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं, जबकि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छह पद हैं। भर्ती सरकार द्वारा निर्धारित भर्ती एवं पदोन्नति नियम के तहत होगी। चयनित उम्मीदवारों को अनुबंध आधार पर प्रारंभ में एक वर्ष के लिए तैनाती दी जाएगी। इसके बाद हर वर्ष सेवा विस्तार दिया जाएगा। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और वह भारत का नागरिक होना चाहिए। उम्मीदवार का नाम प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता जमा दो पास रखी गई है। वहीं, न्यूनतम शारीरिक मापदंड में पुरुष की लंबाई 165 सेंटीमीटर, महिला की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसमें अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों की बावत शारीरिक मापदंड लंबाई में पांच सेंटीमीटर तक की छूट दी जाएगी।   इस बारे में मुख्य अरण्यपाल वन विभाग वृत्त मंडी उपासना पटियाल ने का कहना है कि मंडी जिला के इच्छुक अभ्यर्थी पहली जुलाई तक शाम पांच बजे तक उनके कार्यालय में सादे कागज पर आवेदन भेज सकते हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी वन विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App