बद्दी में लूट, ठियोग में मर्डर

By: Jun 9th, 2017 12:15 am

newsबीबीएन – औद्योगिक कस्बे बददी के तहत भुड्ड में बाइक सवार लुटेरे एटीएम में पैसे डालने जा रहे दो कर्मियों से 29 लाख कैश चाकू की नोक पर लूट कर फरार हो गए। लूटपाट की इस घटना में एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी की  लापरवाही भी सामने आई है। दरअसल सिक्योरिटी कंपनी के कारिंदे निहत्थे लाखों का कैश खुलेआम बाइक पर लेकर एटीएम में डालने जा रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दिन दहाड़े सरेआम उन्हें चाकू की नोक पर लूट लिया। बद्दी यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर दिन दहाड़े घटी इस वारदात के बाद पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर फरार लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। बद्दी पुलिस ने इस मामले को लेकर पंजाब व हरियाणा राज्य की पुलिस से भी संपर्क साधा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी राइट सेफ गार्ड के कर्मचारी विजय निवासी जंगल बैरी हमीरपुर और अजीत शर्मा निवासी सराहन जिला सिरमौर बाइक पर  बैग में 29 लाख रुपए लेकर बद्दी विश्वविद्यालय के एटीएम में डालने जा रहे थे। करीब एक बजकर 40 मिनट पर बिना नंबर की बाइक पर पहले ही तैयार बैठे लुटेरों ने इनसे पैसों से भरा बैग चाकू की नोक पर छीन लिया और   फरार हो गए। बाइक सवार बदमाशों ने हेलमेट पहन रखे थे। सारी घटना बड़ी नाटकीय ढंग से घटित हुई व कुछ ही सेकंड में यह सारा खेल खेला गया। एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी के कर्मियों ने भी लुटेरों का  विरोध तक नहीं किया पुलिस को भी करीब 20 मिनट बाद इत्तला  दी गई।  विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है, जिसे पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक लुटेरे वारदात से दो मिनट पहले ही बाइक पर विवि के गेट के पास पहुंचे थे और मात्र दस सेकंड के भीतर इस घटना को अंजाम दे दिया गया। डीएसपी बद्दी ने घटना के बाद मौके का जायजा लिया और सीमावर्ती इलाकों को सील बंद कर पड़ोसी राज्यों की पुलिस से संपर्क कर फरार लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।  डीएसपी ने बताया कि एक बैग में 27 लाख व एक बैग में दो लाख रुपए   थे। इनमें से 16 लाख रुपए बिरला टैक्सटाइल के एटीएम में और 13 लाख रुपए बद्दी यूनिवर्सिटी के एटीएम में डाले जाने थे। पुलिस इस मामले में एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी के कर्मियों की मिलीभगत के अंदेशे से भी पूछताछ कर रही है।

धगाली में गला रेतकर ली जान

बागीचे में फेंकी लाश, आरोपी मौके से फरार

ठियोग  – ठियोग की बलग पंचायत के धगाली में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की गांव के एक युवक ने तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी चारों ओर नाकेबंदी करके तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है आरोपी ने गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद शव को बागीचे में फैंक दिया गया। डीएसपी ठियोग मनोज जोशी ने घटना की पुिष्ट की है। उन्होंने  बताया कि धगाली  के  रमेश चंद साल पुत्र रतीराम का इसी गांव के  दौलत राम  (28) साल पुत्र परमानंद के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। बुधवार रात को जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार गांव के एक व्यक्ति लायकराम ने पुलिस को सूचना दी कि रमेश चंद की किसी ने हत्या कर दी है, जिसका शव साथ लगते बागीचे में खून से लथपथ था, जिसके बाद ठियोग से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि दौलतराम व रमेश चंद ने बुधवार रात को करीब 12 बजे तक खूब शराब पी और उसके बाद उनका झगड़ा भी हुआ। उन्होंने बताया कि रमेश के गले और शरीर पर गहरी चोटों के निशान हैं। डीएसपी ठियोग मनोज जोशी ने बताया कि इस बारे में रमेश के घरवालों के भी पूछताछ की है। पुलिस बारीकी से हर पहलुओं से पुलिस जांच में जुट चुकी है। बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी अकसर गांव में झगड़े आदि करता रहता था।   बहरहाल हत्या का आरोपी अभी फरार हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App