बायरी ददाहू में ‘तू प्यार का सागर है’

By: Jun 30th, 2017 12:07 am

newsददाहू, श्रीरेणुकाजी – सिरमौर कला संगम का 59वें महाअलंकरण समारोह ब्रह्मलीन आचार्य चंद्रमणि वशिष्ठ के 87वें जन्मोत्सव पर बायरी ददाहू में आयोजित हुआ। राष्ट्र स्तरीय इस समारोह की अध्यक्षता संचालक गुरु ग्राम आश्रम प्रवेश चानन ने द्वीप प्रज्वलित कर की। संगम के कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य ओम प्रकाश राही तथा महासचिव दिनेश ताश ने बताया कि सिरमौर कला संगम 59 वर्षों से अनवरत गुरु कृपा से अलंकरण समारोह बिना किसी सरकारी सहायता के चली आ रही है तथा अब तक 700 से उपर विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए नवाजा जा चुका है। उल्लेखनीय है कि सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार रणधीर सिंह, जय कुमार पंडित, एसएसएस ठाकुर जैसे कलाकार भी संगम से जुड़े हैं। इस दौरान प्रकाश भारती ने गुरुवर तुम्हें नमन है से कार्यक्रम की स्तुति की, जबकि पहाड़ी गजल बोलो आसरा तेरा साठो रा पेश की। इस मौके पर हिमवंती मीडिया द्वारा अलंकरण समारोह में विशेषांक का विमोचन संपादक अरविंद गोयल की उपस्थिति में किया गया, वहीं ब्रह्मऋषि पर आधारित भजन सीडी का भी विमोचन किया गया। समारोह में मुंबई के दिव्यांग बाल कलाकार राहुल तोमर ने तू प्यार का सागर है पर संगीत देकर वाहवाही पाई। आंखों से दिव्यांग राहुल तोमर अपने गुरु अरविंद मुखेडकर के साथ संगीत क्षेत्र में मुंबई में सफल कार्यक्रम दे रहे हैं। इंडियन आईडल फेम व हिमाचल की स्टार कलाकार कृतिका तनवर ने इस दौरान समारोह में रस्में उल्फत को निभाए तो निभाए कैसे, पहाड़ा रियां ठंडियां हवा, ओबे लालिये ओ इत्यादि प्रस्तुतियों से समारोह को रंगीन बना दिया, जबकि मुंबई के संगीत कलाकार अरविंद मुखेडकर ने ए मन मेरे आज कोई नया गीत गाओ ना तथा राजकपूर पर फिल्माया किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार किसी का दर्द मिल सके तो ले उठा जीना इसी का नाम है पेशकर मार्मिक चित्रण मानवता का किया। महाअलंकरण समारोह में अध्यक्ष हरिकृष्ण दास ने अपने संबोधन में कहा कि मानवता की निःस्वार्थ सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, जबकि मुख्यातिथि प्रवेश चानन ने अपने संदेश में बताया कि महान इंसान अच्छे कर्मों का श्रेय हमेशा दूसरों को देता है। इस दौरान शाल, मेडल, स्मृति चिन्ह देकर नौ विभिन्न विभूतियों को अलंकृत किया गया। समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश राही, महासचिव दिनेश ताश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मियां चतर सिंह, रविंद्र गोयल, महासचिव अर्चना वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष सत्यदेव सैणी, निदेशक राजेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष इंद्र प्रकाश गोयल, आशा तोमर, सलाहकार अशोक अग्रवाल, मोहित भल्ला, अंगिड़ा ताश, जसमेर सैणी, सुशील वशिष्ठ, प्रधान ददाहू शकुंतला देवी, जिला परिषद सदस्या श्यामा ठाकुर इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App