बारिश होते ही धान रोपने की तैयारी

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर  – बारिश किसानों की धान बिजाई के लिए वरदान साबित हुई है। वहीं लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। भारी बारिश से किसानों के खेत तर हो गए हैं, जिसके चलते इन दिनों किसान धान की बिजाई करने की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं दूसरी ओर रोपित की गई मक्की की फसल के लिए बारिश कारगर सिद्ध हुई है। मंडी जिला के अकेले सुंदरनगर में ही धान के बीज की 50 क्विंटल डिमांड पर 77 क्विंटल धान का बीज किसानों को बेचा गया है। सुंदरनगर में जरल, जड़ोल, जुगाहण, डिनक, कांगु वायला, कपाही, हराबाग समेत अन्य आसपास के क्षेत्रों में किसानों ने धान की बिजाई के लिए पनीरी तैयार कर ली है और खेतों में धान की बिजाई करने के आवश्यक कार्यों में जुट गए हैं। इस बार किसानों को डैमो के तौर पर 20 से 25 क्विंटल के करीब धान का हाईब्रिड बीज भी मुहैया करवाया गया है, जिसके मार्केट में 200 रुपए दाम हैं। लेकिन किसानों को डैमो के रूप में 120 रुपए अनुदान राशि काट करके 80 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से मुहैया करवाया गया है। विभाग द्वारा एचपीआर 1156 व 1068 के अलावा राजा व श्री ब्रांड का धान का बीज बेचा गया है, जो कि कम पानी में भी किसानों को ज्यादा पैदावार देगा। 25 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर दस रुपए अनुदान देकर किसानों को यह 15 रुपए के हिसाब से दिया गया है। उधर, कृषि विभाग सुंदरनगर के एसएमएस डा. केसी शर्मा का कहना है कि हाईब्रिड, राज व श्री ब्रांड का धान बीज किसानों को 50 क्विंटल डिमांड के मुताबिक 77 क्विंटल बेचा गया। 20 से 25 क्विंटल धान बीज किसानों को डैमो के रूप में मुहैया करवाया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App